Home > Raksha Bandhan 2023 Date: कब है रक्षाबंधन का पर्व 30 या 31 अगस्त? ना रखें कोई कंफ्यूजन
opoyicentral

11 months ago .New Delhi, India

Raksha Bandhan 2023 Date: कब है रक्षाबंधन का पर्व 30 या 31 अगस्त? ना रखें कोई कंफ्यूजन

रक्षाबंधन 2023 की सही तारीख. (फोटो साभार: Pixabay)

रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का बंधन माना जाता है. इस साल 30 और 31 अगस्त तारीख में कंफ्यूजन है. सही तारीख और मुहूर्त आपको जरूर जानना चाहिए.

Written by:Sneha
Published: July 28, 2023 03:15:00 New Delhi, India

Raksha Bandhan 2023 Date: भारत में हर खास रिश्ते के लिए एक व्रत-त्योहार बनाया गया है. भाई-बहन के प्यार और विश्वास के रिश्ते को गहरा करने के लिए रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. हर साल बहने अपने भाईयों को राखी बांधकर, तिलक और आरती करती हैं जिसके साथ उनके पसंद की मिठाई भी खिलाती हैं. इसके बदले भाई अपनी बहनों को खास तोहफा देते हैं और बहने भाई के लिए दुआ करती हैं, भाई बहनों की रक्षा करने की कसम खाते हैं. रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन खत्म होने पर पड़ता है लेकिन इस साल अधिक मास के कारण सावन दो महीनों का पड़ा. अब कंफ्यूजन है कि रक्षाबंधन 30 या 31 अगस्त को मनाया जाएगा, चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Paan Ke Patte Mahatva: पान के पत्ते से चमकेगी आपकी किस्मत, जानिए पूजा में क्यों किया जाता है इसका इस्तेमाल?

कब है रक्षाबंधन का पर्व 30 या 31 अगस्त? (Raksha Bandhan 2023 Date)

हिंदू शास्त्रों के अनुसार, हर साल रक्षाबंधन सावन के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर पड़ता है. लेकिन इस साल अधिकमास लगने से सावन 59 दिनों का रहा और रक्षाबंधन अगस्त के आखिरी दिनों में पड़ा. कुछ लोगों का कहना है कि रक्षाबंधन 30 अगस्त को है तो कुछ कह रहे हैं कि रक्षाबधन 31 अगस्त को है. ऐसे में किसपर विश्वास करें और किसपर नहीं कहें. इस साल रक्षाबंधन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त की सुबह 10.58 बजे शुरू हो रही है जो 31 अगस्त की सुबह 7.05 बजे पर समाप्त होगी. ऐसे में रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त दिन बुधवार को मनाया जाएगा. हालांकि इस दिन भद्रा लगेगा और इसके कारण आपको मुहूर्त का ख्याल रखना आवश्यक होगा.

रक्षाबंधन 2023 की सही तारीख. (फोटो साभार: Pixabay)

पंचांग के अनुसार, भद्रा 30 अगस्त की रात 9.01 बजे समाप्त होगी और शास्त्रों के अनुसार भद्रा स्थिति में भद्रा मुख का त्याग करके भद्रा पूंछ जब उस समय राखी बांधने का काम किया जा सकता है. इस बार भद्रा पूंछ शाम 5.30 बजे से लेकर 6.31 बजे तक रहेगी. ऐसे में राखी मना सकते हैं जिसमें भद्रा दोष नहीं लगता है लेकिन भद्रा मुख के दौरान राखी नहीं बांधनी चाहिए. 30 अगस्त को भद्रा पूंछ का समय 5.30 बजे से 6.31 बजे तक होगी जबकि 30 को भद्रा मुख का समय 6.31 बजे से 8.11 बजे तक होगी. ऐसे में 30 अगस्त की रात 9.01 बजे तक आप राखी बांध सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Bank Holiday in August 2023: अगस्त में 14 दिन बंद होंगे बैंक, तारीख देखकर फटाफट निपटा लें अपने जरूरी काम

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved