Home > Paneer vs Tofu: टोफू और पनीर में क्या अंतर है?
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Paneer vs Tofu: टोफू और पनीर में क्या अंतर है?

अक्सर लोग पनीर और टोफू में काफी कंफ्यूज रहते हैं. ये दोनों दिखने में एक जैसा ही लगता है तो इनमें फर्क क्या होता है. दोनों ही प्रोटीन के लिए काम आता है मगर दोनों बनता अलग-अलग तरीकों से है.

Written by:Sneha
Published: December 09, 2022 12:49:43 New Delhi, Delhi, India

Paneer vs Tofu: पनीर और टोफू का सेवन प्रोटीन की मात्रा पूरी करने के लिए किया जाता है. दोनों ही एक जैसा दिखता है फिर भी लोग पनीर और टोफू में हमेशा कंफ्यूज ही रहते हैं. अगर आपके मन में भी यही कंफ्यूजन है तो यहां आपको पनीर और टोफू के बीच में अंतर (Difference Between Tofu and Paneer) क्या है इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.

यह भी पढ़ें: कोलेस्ट्राॅल और पेट की चर्बी से जल्द मिल जाएगा छुटकारा! बस अपनाएं ये 5 चमत्कारी योग

टोफू और पनीर में क्या अंतर है? 

पनीर को दूध से बनाया जाता है तो वहीं टोफू को सोया से बनाया जाता है. पनीर और टोफू स्वाद में अलग-अलग होते हैं और दोनों के पोषक तत्व भी अलग-अलग ही होते हैं. इसमें क्या-क्या अंतर है चलिए बताते हैं..

1. पनीर एक डेयरी प्रोडक्ट है जबकि टोफू सोया से बनाया बनाया जाता है. पनीर में सभी विटामिन्स और कैल्शियम पाया जाता है और टोफू में विटामिन बी1 के साथ अमीनो एसिड पाया जाता है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में Cholesterol को घटा देती है मेथी! जानें 5 बड़े फायदे

2. पनीर दिखने में सफेद और सॉफ्ट होता है. इसका उपयोग अक्सर शादियों या पार्टी में किया जाता है तो वहीं टोफू महंगा आता है और ये दिखने में हल्का भूरा होता है साथ ही पनीर से कम सॉफ्ट होता है.

3. पनीर के स्वाद में दूध जैसा समझ आता है तो वहीं टोफू स्वाद में हल्का खट्टा होता है. इसे टोफू सोया दही या सेम दही के नाम से पहचाना जाता है.

यह भी पढ़ें: High Cholesterol की समस्या दूर करेगा अदरक, इन 5 तरीकों से करें सेवन

4. पनीर में फैट होता है जबकि टोफू फैट को कम करता है. जिन लोगों को वजन घटाना होता है वे लोग टोफू का सेवन करते हैं. टोफू में पनीर से ज्यादा प्रोटीन होता है.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों. की सलाह जरूर लें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved