Home > Nose Ring Benefits: नाक में नथ क्यों पहनती हैं महिलाएं? कारण सुन आप हो जाएंगे हैरान
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Nose Ring Benefits: नाक में नथ क्यों पहनती हैं महिलाएं? कारण सुन आप हो जाएंगे हैरान

  • सोलह श्रंगार स्त्रियों की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है
  • नाक में नथ पहनने की परंपरा सदियों से चली आ रही है
  • नाक में नथ पहनने से बहुत सारे लाभ देखने को मिलते हैं

Written by:Ashis
Published: January 16, 2023 05:15:51 New Delhi, Delhi, India

Benefits Of Nose Ring in Hindi: सोलह श्रृंगार, महलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है. इसी क्रम में आपने भी अधिकतर महिलाओं को नाक में नथ पहने हुए जरूर देखा होगा. ये भी श्रृंगार का ही एक हिस्सा है. मांग में सिंदूर, पैरों में बिछिया और नाक में नथ (Nose Ring Benefits) देखकर महिला के शादीशुदा होने का अंदाजा लगाया जाता है.

हालांकि अब वक्त बदल गया है और आजकल फैशन में कुंवारी लड़कियां भी नाक में नथ धारण करने लगी हैं और आजकल तो नोज पिन एक ट्रेंड सा बन गया है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि नाक में नथ पहनने का महत्व और लाभ क्या क्या हैं.

यह भी पढ़ें: सुहागिन महिलाएं भूलकर भी किसी को न दें ये 5 चीजें, वरना जीवन बन सकता है नरक!

सौभाग्य की नशानी

जब भी कोई त्योहार या फंक्शन होता है, तो आपने अक्सर देखा होगा कि महिलाएं खूब अच्छे से सजती संवरती हैं. इस दौरान वे लगभग लगभग सिर की मांग बेंदी से लेकर पैर की बिछिया तक सभी आभूषण धारण करती हैं. ऐसे में महिलाएं नथ भी पहनती हैं. इसको सुहाग की निशानी माना जाता है और यह स्त्री की खूबसूरती बढ़ा देती है.

यह भी पढ़ें: पैरों में चांदी की पायल क्यों पहनी जाती है? जानें सोना पहनना क्यों मना होता है

मासिक धर्म में दर्द से राहत

मान्यता है कि नाक के एक हिस्से में अगर छेद किया जाए, तो मासिक धर्म में महलिाओं को दर्द में काफी राहत मिलती है. हालांकि, बहुत सारे लोग इस लाभ से वाकिफ नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें: क्या हैं सोने-चांदी से जुड़े शगुन-अपशगुन? ये गुम हो जाएं तो होता है नुकसान

प्रसव के दौरान पीड़ा में राहत

इसके अलावा कहा जाता है कि महिलाओं के नाक के इस हिस्से में छेद उनके प्रजनन अंगों से जुड़ा होता है. इसलिए नाक में नथ (Nose Ring Benefits IN Hindi) धारण करने से प्रसव के दौरान पीड़ा में कमी देखने को मिलती है.

यह भी पढ़ें: Bappi Lahiri के निधन के बाद उनके चहेते सोने का क्या होगा? जानें किसके नाम कर गए बेशकीमती ज्वेलरी

खूबसूरती बढ़ाती है नथ

इस में जरा सा भी संदेह नहीं है कि नथ को धारण करने से स्त्री की खूबसूरती बढ़ जाती है. ऐसे में चाहे त्योहार हो या फिर कोई पार्ट फंक्शन महिलाएं स्पेशल और खूबसूरत दिखने के लिए नथ को धारण करती हैं. हालांकि आजकल अधिकतर महिलाएं नोज पिन को धारण करना पसंद करती हैं.

यह भी पढ़ें: इस एक रत्न को धारण करने से बदल जाएगी आपकी जिंदगी, इन 3 राशि वाले गलती से भी न पहने

सोलह श्रृंगार का हिस्सा

सोलह श्रंगार करने से स्त्रियों की खूबसूरती बढ़ जाती है. आपको बता दें कि चूड़ियां, बिछिया से लेकर मांगटीका सोलह श्रृंगार में आते हैं. नथ भी इसी का हिस्सा है. हिंदू मान्यताओं में पहले शादीशुदा महिलाएं ही नाक छिदवाती थीं. लेकिन अब कुंवरी लड़कियों में भी इसका क्रेज देखने को मिलता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved