संगीत के अलावा अगर बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) का कोई दूसरा मशहूर प्रेम था तो वो था सोना. हमेशा सोने के गहनों से लदे रहने वाले बप्पी दा सोने को खुद के लिए बहुत लकी मानते थे. उन्होंने इसका कारण भी साझा किया था कि उन्हें जब-जब सोना दिया गया, उनके गाने भी उसी तरह हिट होते रहे. अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की बप्पी लहिरी के निधन के बाद इतना सारा सोना आखिर किसे दिया जाएगा. चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Bappi Lahiri के निधन की वजह क्या थी?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बप्पी दा अपने सोने को बहुत सुरक्षित रखते थे. वे इन्हें एक प्रोटेक्टिव केस में रखा करते थे. खुद बप्पी दा इनकी सफाई करते थे और संभालने का भी काम करते थे.

बप्पी दा के एक दोस्त के अनुसार, ‘वे सोने के साथ एक गहरा और निजी रिश्ता साझा करते थे. ये उनके लिए सिर्फ गहना नहीं था. उन्हें इसका एहसास था कि सोना ही उनका सिग्नेचर लुक बन चुका है. उन्हें खुशी थी कि उन्होंने सोने से अपने लिए एक आईकॉनिक लुक तैयार किया है.’

‘बप्पी दा पश्चिम के हिप हॉप और  R&B म्यूजिक से बहुत प्रभावित थे. उन्हें ये भी मालूम था कि रैपर्स को चकाचौंध और हीरे से खास लगाव होता है. लहिरी खुद को हॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर्स और लेजेंड्री प्रोड्यूसर्स जैसे Dr Dre और दूसरे हिप-हॉप आर्टिस्ट्स की लीग में शामिल करते थे, जो चमक-दमक वाली हीरे की चेन पहनते थे. वे इसे ‘Ice’ कहकर बुलाते थे.’

यह भी पढ़ें: Bappi Lahiri की फैमली, उम्र और Net Worth

आपकी जानकारी के लिए बता दें बप्पी लहिरी का अपना स्पेशल असिस्टेंट और हेल्पर भी था जो उनके सोने की रखवाली करता था. वो इन सभी सोने के गहनों के लिए पर्सनल लिस्ट रखते थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, बप्पी दा अपनी रॉयल्टी की कमाई से सोना खरीदना पसंद करते थे. सोने के साथ उनका रिश्ता आध्यात्मिक था.

बप्पी दा किसी भी व्यक्ति को अपना सोना छूने की परमिशन नहीं देते थे. ऐसे में अब उनके गहनों का क्या होगा. सूत्रों के अनुसार, बप्पी दा ने इतने सालों में सोने की चैन, पेंडेंट, अंगूठी, ब्रेसलेट, भगवान गणेश की मूर्ति, हीरा जड़ा चार्म ब्रेसलेट, गोल्ड फ्रेम्स और गोल्ड का कफलिंक्स इकट्ठा किए हैं. ये सभी गहने ट्रांसपेरेंट केसेस और डिब्बों में रखे हुए हैं. ये सब लोक्ड क्लोसेट, कबर्ड्स में सहेज कर रखे गए हैं, जो अब परिवार की विरासत का हिस्सा बन चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Bappi Lahiri: बप्पी दा के निधन से बॉलीवुड जगत को लगा झटका, अक्षय कुमार बोले ‘अनमोल रत्न खो दिया’

परिवार के एक नजदीकी सूत्र के मुताबिक, बप्पी दा का बेटा बप्पा और बेटी रीमा ने अपने पिता के सोने को संरक्षित रखने का फैसला लिया है. वे अपने पिता की लेगेसी को हमेशा ऐसे ही रखने का ऐलान कर चुके हैं.

सूत्र ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि बप्पी दा जो चेन और अंगूठी रोज पहनते थे, उन्हें एक अलग डिब्बे में रखा गया है. इनके अलावा बप्पी दा को सोने के कई तोहफे उनके फैंस से और उनके साथ काम करने वालों से मिले थे. ये सब अब विरासत के तौर पर सुरक्षित रखे जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Bappi Lahiri: बप्पी दा क्यों पहनते थे इतना सोना? कीमत और वजन जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान