Home > National Hugging Day 2023 Wishes in Hindi: नेशनल हगिंग डे की अपने प्रियजनों को दें ये हार्दिक शुभकामनाएं
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

National Hugging Day 2023 Wishes in Hindi: नेशनल हगिंग डे की अपने प्रियजनों को दें ये हार्दिक शुभकामनाएं

हर साल 21 जनवरी के दिन नेशनल हगिंग डे मनाया जाता जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे के प्रति अपने बेपनाह मोहब्बत को दर्शाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि गले लगाने से लोगों के मनमुटाव दूर हो जाते हैं.

Written by:Kaushik
Published: January 21, 2023 01:56:47 New Delhi, Delhi, India

National Hugging Day 2023 Wishes in Hindi: हर साल 21 जनवरी के दिन नेशनल हगिंग डे मनाया जाता जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे के प्रति अपने बेपनाह मोहब्बत को दर्शाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि गले लगाने से लोगों के मनमुटाव दूर हो जाते हैं. किसी का गले लगाना कितना खूबसूरत और जादुई होता है. इस बात का विवरण करना मुश्किल है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह दिन लोगों को अपने करीबी गले लगाने के लिए उत्साह के साथ मनाया जाता है.

नेशनल हगिंग डे (National Hugging Day 2023) के अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं (National Hugging Day Wishes in Hindi) भेजते हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं. नेशनल हगिंग डे कोट्स (National Hugging Day Quotes in Hindi) और बधाई संदेश (National Hugging Day Messages in Hindi), जिनके जरिए आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को नेशनल हगिंग डे की हार्दिक शुभकामनाएं दें सकते हैं.

यह भी पढ़ें: एक पूजा कराने की कितनी फीस लेते हैं बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?

1. रात दिन तू है मिरी आग़ोश में

मैं तिरा साहिल मिरा दरिया है तू

तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने,

वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते

नेशनल हगिंग डे की हार्दिक शुभकामनाएं

2. लग जा गले के फिर,

ये हसीन रात हो न हो,

शायद फिर इस जनम में,

मुलाकात हो न हो

नेशनल हगिंग डे की हार्दिक शुभकामनाएं

3. आग़ोश की हसरत को बस दिल ही में मारुँगा

अब हाथ तिरी ख़ातिर फैलाऊँ तो कुछ कहना

नेशनल हगिंग डे की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Dhirendra Krishna Shastri Family: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिवार में कौन-कौन हैं?

4. मन ही मन करती हूं बातें,

दिल की हर एक बातें कह जाती हूं,

एक बार ले लो बाँहों में अब तो सजना,

यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूं

नेशनल हगिंग डे की हार्दिक शुभकामनाएं

5. बातों-बातों में दिल ले जाते हो,

देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,

अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,

लेकर बाँहों में सारा जहान भूल जाते हो

नेशनल हगिंग डे की हार्दिक शुभकामनाएं

6. एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,

अपने दिल के भी अरमान सजा ले,

कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की,

आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले

नेशनल हगिंग डे की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Wishes Sushant Singh Rajput, Quotes: सुशांत सिंह के जन्मदिन पर दें उन्हें श्रद्धांजलि

7. आके तेरी बाहों में हर शाम लगे सिंधूरी…

मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी

नेशनल हगिंग डे की हार्दिक शुभकामनाएं

8. वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,

बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,

जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,

मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना

नेशनल हगिंग डे की हार्दिक शुभकामनाएं

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved