Happy Birthday Wishes Sushant Singh Rajput, Quotes: बॉलीवुड में एक ऐसा एक्टर आया था जिसने कई हिट फिल्में दीं लेकिन उसके निधन से पूरा बॉलीवुड हिल गया. उस एक्टर का नाम सुशांत सिंह राजपूत है और अगर आज वे होते तो अपना 37वां बर्थडे मना रहे होते. वैसे फैंस सुशांत सिंह को बर्थडे के साथ याद करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. एक्टर सुशांत आज भी फैंस के दिलों में जिंदा हैं और फैंस उनके नाम को हर दिन किसी ना किसी वजह से ट्रेंड कराकर सुशांत सिंह के नाम को जिंदा रखते हैं.

यह भी पढ़ें: कूपर हॉस्पिटल के मोर्चरी सर्वेंट का सनसनीखेज दावा- सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई थी

सुशांत सिंह राजपूत को बर्थडे विश के साथ दें श्रद्धांजलि

1. कुछ दर्द ऐसे बिन कहे आते हैं,

कि पेड़ हरे होते हैं और पत्ते टूट जाते हैं..

हैप्पी बर्थडे सुशांत सिह राजपूत, आप जहां रहो खुश रहो.

यह भी पढ़ें: 5 सालों में बॉलीवुड इंडस्ट्री में हुई 10 सुसाइड केस, वजह किसी को नहीं पता

2. आजमाया तो बहुत गया था, पर कभी अपनाया नहीं गया

हैप्पी बर्थडे SSR सर, We Miss You

3. जिन महफिलों ने ठुकराया हमें, क्यों उस महफिल को याद करें,

आगे लम्हे बुला रहे हैं क्यों ना उनके साथ चलें…

Happy Birthday Sushant Singh

यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput with Fudge Pics: सुशांत और उनके पेट डॉग ‘फज’ की प्यारी तस्वीरें और VIDEO देखें

4. हम हार जीत, सक्सेस फेलियर में इतना उलझ गए

कि अपनी ही जिंदगी जीना भूल गए..

हैप्पी बर्थडे सुशांत सिंह राजपूत, वी मिस यू..

5. जन्म कब लेना है और कब मरना है ये हम डिसाइड नहीं कर सकते

लेकिन कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते हैं..

हैप्पी बर्थडे Sushant Singh Rajput, जहां रहिए खुश रहिए..

यह भी पढ़ें: RIP Fudge: सुशांत सिंह राजपूत के पेट डॉग ‘फज’ की मौत, बेहद इमोशनल हुए फैंस, इस तरह दे रहे श्रद्धांजलि

कौन थे सुशांत सिंह राजपूत?

21 जनवरी, 1986 को पटना में जन्में सुशांत सिंह राजपूत ने दिल्ली इंजीनियरिंग करने आए. वहां से उनकी किस्मत खुली और वे मुंबई पहुंच गए. एकता कपूर ने उन्हें पहला मौका दिया और बाद में बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन बिक रही है सुशांत सिंह की ये टी-शर्ट, कैप्शन देख लोगों ने की बायकॉट की मांग

हालांकि मुंबई में स्थित उनके फ्लैट में जब सुशांत की बॉडी मिली तो हर किसी का दिल कांप गया. सुशांत के फैंस या फैमिली ने विश्वास नहीं किया कि सुशांत सुसाइड कर सकते हैं. उनका केस अभी भी आखिरी पड़ाव पर नहीं पहुंचा है, हालांकि मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड केस ही बताया.