Home > दूध होता है फायदेमंद लेकिन इसके सेवन का सही तरीका और समय चुनना है जरूरी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दूध होता है फायदेमंद लेकिन इसके सेवन का सही तरीका और समय चुनना है जरूरी

  • दूध हर किसी के लिए फायदेमंद होती है बसर्ते की एलर्जी नहीं हो
  • दूध को इसके पोषक तत्व के लिए को संपूर्ण आहार का संज्ञान दिया गया
  • दूध को सेवन करने का सही तरीका और समय तय करना जरूरी है

Written by:Sandip
Published: November 28, 2021 01:37:04 New Delhi, Delhi, India

दूध भारतीय भोजन का अहम हिस्सा है. ये बच्चों के लिए तो बेहद जरूरी है कि उन्हें दूध का सेवन कराया जाए. भारतीय बच्चों को तो दूध पीने की आदत डाल दी जाती है. कभी-कभी तो बच्चों को दूध पीलाने केलिए डांट भी सुनना पड़ता है. क्योंकि सभी को पता है कि दूध संपूर्ण आहार है. जो शरीर में लगभग हर तरह का पोषण देती है. हालांकि, दूध के सेवन का सही समय चुना जाए तो ये और भी फायदेमंद होता है.

यह भी पढ़ेंः दिमाग को कंप्यूटर से तेज बनाएंगे Vitamin B Complex, जानें प्राकृतिक स्रोत

दूध का इस्तेमाल केवल पीने में ही नहीं बल्कि कई तरह के व्यंजनों में भी किया जाता है. दूध में प्रोटीन, मैग्नीशियम, पोटाशियम, और विटामिन डी, बी1, बी2, बी12 जैसे तत्व पाए जाते हैं. इस वजह से इसे पूरे भोजन की संज्ञा दी गई है.

दूध के सेवन का सही समय

शरीर को बलशाली और मांस पेशियों को मजबूत करना चाहते हैं तो आपको दूध का सेवन सुबह के समय करना चाहिए. वहीं, आपको नींद की समस्या है तो रात में सोने से पहले अश्वगंधा के साथ दूध ले सकते हैं, इससे आपकी याददाश्त भी मजबूत होगी. हर व्यक्ति को दूध जरूर पीना चाहिए बशर्ते आपको दूध से एलर्जी ना हो, आयुर्वेद मानता है कि दूध पीने का सबसे उचित समय रात में भोजन के बाद सोने से पहले करना चाहिए. आयुर्वेद के अनुसार 5 साल से अधिक उम्र के लोगों को सुबह भूल कर भी दूध नहीं पीना चाहिए. इससे आपको भारी एसिडिटी हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः Weight Loss: वजन कम करने के लिए अपनाएं ये 5 आदतें, होंगे जबरदस्त फायदे

दूध पीने का सही तरीका

दूध को सही तरीके से सेवन करना भी जरूरी है. आपको दूध को खट्टे फलों के साथ कभी नहीं लेना चाहिए. दूध के साथ आम, केला, खरबूजा, या अन्य खट्टे फलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. दूध-केला एक साथ कई लोग सेवन करते हैं लेकिन आपको बता दें, ये दोनों मिलकर गैस्ट्रिक अम्ल बनाने लगते हैं ऐसे में आपको सर्दी, खासी हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः इन 6 ड्रिंक्स से होगा डायबिटीज का खात्मा, तुरंत करें डाइट में शामिल

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved