Home > Kitchen Hacks: क्या दाल बनाते समय कुकर से बाहर निकल आता है पानी? अपनाएं ये आसान टिप्स
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Kitchen Hacks: क्या दाल बनाते समय कुकर से बाहर निकल आता है पानी? अपनाएं ये आसान टिप्स

  • प्रेशर कुकर का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है
  • कुकर में प्रेशर ठीक से नहीं बनने पर दाल जल जाती है.
  • तेज आंच पर दाल पकाने से दाल का पानी बाहर निकल जाता है.

Written by:Akancha
Published: January 11, 2022 05:53:17 New Delhi, Delhi, India

भारतीय रसोई में लंच हो या डिनर सबके थाली में दाल जरूर परोसी जाती है. बिना दाल के कोई भी खाना पूरा नहीं माना जाता, तरह-तरह की दाल शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है. दाल में सिर्फ प्रोटीन ही नहीं बल्कि कैल्शियम, प्रोटीन फोलेट आदि पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. लेकिन कई बार घर की महिलाएं की यह शिकायत रहती है कि दाल बनाते समय जब कुकर की सीटी बजती है तो उसके साथ दाल का पानी भी बाहर आ जाता है. इसकी वजह से किचन तो गंदा होता ही है साथ ही दाल भी अच्छी तरह से नहीं बन पाती या तो वह जल जाती है या तो कम पकी होती है. अगर आपकी भी यह शिकायत है तो चलिए कुछ टिप्स के बारे में आज हम आपको बताते हैं जिसे आप अपनाकर अपने दाल को बेहतर बना सकती हैं.

यह भी पढ़ें: ठंड में मलाई से घी निकालने में होती है दिक्कत, आजमाएं ये जबरदस्त नुस्खे

कुकर में दाल बनाते समय ध्यान रखें या बातें

1. अगर आप दाल पकाते समय कुकर में बहुत अधिक दाल भर देते हैं तो भी दाल का पानी बाहर आ जाता है.

2. कुकर में बहुत अधिक पानी भरने से भी दाल का पानी सीटी लगने पर बाहर आ जाता है.

3. तेज आंच पर दाल पकाने से भी दाल का पानी बाहर आ जाता है.

यह भी पढ़ें: फंगस के इलाज में नीम, हल्दी और पुदीना है रामबाण, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

क्यों जलती है कुकर में दाल

1. कुकर में दाल उबालने से पहले उसे गर्म पानी में 15 मिनट तक भिगोकर रख दें.

2. जब आप कुकर में दाल डाले तो जरूरत अनुसार पानी डालें और चम्मच से चलाएं दरअसल कुकर की सतह पर दाल चिपक जाती है जिस वजह से वह जल जाती है.

3. दाल को तेज आंच पर पकाने के बजाय मध्यम आंच पर पकाएं इससे जलने की संभावना कम हो जाती है.

4. कुकर में प्रेशर ठीक से ना लगने कार्य के कारण भी कभी-कभी दाल जल जाती है.

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में सुरक्षित रहने के लिए सुबह खाली पेट करें लौंग का सेवन, जानें कैसे देता है फायदा

कुकर में क्यों नहीं गलती है दाल

1. कुकर की रबड़ ढीली होने पर कुकर में सही से सिटी नहीं लगती इस कारण कुकर के अंदर प्रेशर नहीं बन पाता और दाल अच्छी तरह से नहीं पक पाती है.

2. जिंदा लोगों को दाल कुकर में पकाने में समय लगता है, उन्हें पकाने के एक घंटा पहले पानी में भिगोकर रख दें इससे दाल अच्छे से पक जाती है.

3. अगर दाल गलने में ज्यादा समय लेती है तो आप उसमें चुटकी भर सोडा डालकर उसे पका सकते हैं.

4. दाल पकाते समय उसमें नमक, हल्दी और आधा चम्मच तेल या घी डालें. इससे दाल जल्दी पकेगी और चिकनाई के कारण कुकर की सतह पर डाल नहीं लगेगी.

यह भी पढ़ें: सुबह खाली पेट मखाना खाने से मिलते हैं ये पांच फायदे, जानें खाने का सही तरीका

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved