Home > Independence Day Quotes: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनों को भेजें ये स्पेशल शुभकामना संदेश
opoyicentral

1 year ago .New Delhi

Independence Day Quotes: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनों को भेजें ये स्पेशल शुभकामना संदेश

स्वतंत्रता दिवस की बधाई. (फोटो साभार: Pixabay)

स्वतंत्रता दिवस का हम सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है इस दिन बच्चों से लेकर बड़ों तक में गजब उत्साह रहता है इस दिन देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन होता है

Written by:Ashis
Published: August 14, 2023 09:15:00 New Delhi

Independence Day Quotes In Hindi: हर भारतवासी के लिए 15 अगस्त का दिन बहुत ही खास होता है. इस दिन को हम सभी स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं. सरकार द्वारा उपयोग की जाने वाली प्रणाली के मुताबिक, इस साल देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इस दिन बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी में गजब सा उत्साह देखने को मिलता है. आपको बता दें कि इस दिन लोग एक दूसरे को कोट्स, शायरी और स्पेशल मैसेज के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं भेजते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ स्पेशल मैसेज एंड कोट्स लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: Independence Day Songs: देशभक्ति के जोश से भरपूर हैं ये बॉलीवुड गाने, स्वतंत्रता दिवस पर सुनें ये प्लेलिस्ट

1-

आज का दिन बहुत खास है
तिरंगे को सलामी देंगे हम
जब तक जान रहेगी जिस्म में हमारे
सिर हमेशा ऊंचा रखेंगे हम.

Happy Independence Day !

  1. गंगा, यमुना, यहां नर्मदा

मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा

शांति प्रेम की देता शिक्षा

मेरा भारत सदा सर्वदा !

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

3- तिरंगा हमारा हमारी शान है

इस तिरंगे से ही हमारा मान है

हर दिन हमें इसका मान बढ़ाना है

भारत के हर घर में तिरंगा हमें फहराना है.

यह भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga Campaign: कब और किसने शुरू किया हर घर तिरंगा अभियान? जानिए इसका महत्व

4- वो नशा ही क्या नशा है
जो थोड़ी देर में उतर जाए
नशा करो तो देशभक्ति का
जो चढ़े एक बार तो फिर कभी न उतर पाए

Happy Independence Day !

5- जब कोई पूछे पहचान तुम्हारी
तो न मजहब देखो न अपनी जात बतानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है
कि हम सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तानी हैं

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

6- यूं तो जहां बहुत हैं दुनिया में

लेकिन मुझे वो जहाँ ना मिला,

न मेरे वतन जैसी जमीं मिली,

ना ही कोई आसमां मिला !

यह भी पढ़ें: Indian Flag Designer: किसने किया था भारतीय ध्वज को डिजाइन? जानिए पूरा इतिहास

7- वक्त नहीं है ये अपने को
मजहम में बांटकर रखने का
जब भी मौका मिले गर्व से कह दो
मैं बेटा हूं अपने देश भारत का.

8- इतिहास को ढंग से पढ़ो
जान लो अपनी पहचान को
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर
बहुत बहुत बधाई हो आपको

Happy Independence Day !

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved