Home > एक्सरसाइज और डाइटिंग से नहीं कम हो रहा वजन तो अपनाएं यह आसान घरेलू नुस्खे
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

एक्सरसाइज और डाइटिंग से नहीं कम हो रहा वजन तो अपनाएं यह आसान घरेलू नुस्खे

वजन कम करने के लिए केवल व्यायाम ही नहीं जरूरी है. बल्कि डाइटिंग भी इसके लिए बेहद जरूरी है. अगर अपने डाइट पर ध्यान दें तो ये फायदेमंद हो सकता है.

Written by:Akancha
Published: January 12, 2022 11:31:39 New Delhi, Delhi, India

आजकल की Busy life में वजन कम करना कोई आसान काम नहीं है. घंटों जिम में पसीने बहाने और डाइटिंग करने के बाद भी आपको अच्छे Result नहीं मिलते हैं. कई लोग वजन कम करने के लिए कई तरह के सप्लीमेंट भी यूज़ करते हैं पर इसके साइड इफेक्ट होने का खतरा ज्यादा रहता है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप आसानी से अपने वजन को कम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अजवाइन और दूध के सेवन से दूर होती सर्दियों की बड़ी बीमारियां, जानें इसके सेवन का तरीका

वजन कम करने के आसान उपाय

1. नींबू शहद का प्रयोग

नींबू और शहद वजन घटाने में काफी मददगार होता है. सेहत के लिए भी नींबू और शहद बहुत फायदेमंद है. वजन कम करने के लिए आप रोज सुबह खाली पेट नींबू और शहद को पानी में मिलाकर पिएं. नींबू में विटामिन सी होता है वहीं शहद में लिपिड कम करने की शक्ति होती है. इन दोनों चीजों को मिलाकर पीने से वजन और बीमारी दोनों को आसानी से दूर किया जा सकता है. आप दिन में दो से तीन बार नींबू और शहद का सेवन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बेहद खतरनाक है ये छोटा सा कीड़ा, अपने शिकार को लिक्विड में बदल उसे पी जाता है

2. Apple cider vinegar का सेवन

आजकल पतला होने के लिए लोक सेब के सिरके का इस्तेमाल करते हैं. एप्पल साइडर विनेगर के सेवन से सूजन भी कम होती है. इसमें एसिटिक एसिड होता है जो मोटापे को कम करने में मदद करता है. अगर आप रोज दो बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर हल्के गर्म पानी में डालकर पीते हैं तो इससे वजन आसानी से कम होता है. आप चाहे तो इसमें थोड़ा शहद और सेंधा नमक भी मिला सकते हैं. रोजाना सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से वजन घटाने में काफी मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें: किशमिश और मुन्नक्का में क्या है अंतर? जानें इसके चमत्कारी फायदे

3. एलोवेरा जूस का सेवन

अगर आपका मेटाबॉलिज्म स्लो रहता है तो इससे वजन बढ़ने का खतरा रहता है. इसके लिए आपको अपने डेली रूटीन में एलोवेरा जूस को जरूर शामिल करना चाहिए. एलोवेरा जूस पाचन क्रिया को मजबूत बनाता है साथ ही वजन घटाने में भी मददगार होता है. इसके सेवन से पेट, स्किन और बालों से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती है.

यह भी पढ़ें: ब्लड प्रेशर को कंट्रोल और इम्यूनिटी को करे बूस्ट, जानें लाल मूली के कई फायदे

4. ग्रीन टी का सेवन

ग्रीन टी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. सुबह ग्रीन टी पीने से पेट साफ रहता है इसके अलावा ग्रीन टी पीने से वजन भी कम होता है. शरीर को फिट और एनर्जेटिक रखने के लिए आप रोजाना ग्रीन टी का इस्तेमाल करें. आप दिन में दो से तीन कप ग्रीन टी पी सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में दही खाना चाहिए या नहीं, जानें इसके फायदे और नुकसान

5. काली मिर्च का सेवन

आपने शायद अभी तक काली मिर्च से वजन कम करने के बारे में नहीं सुना होगा, लेकिन काली मिर्च का सेवन करने से वजन आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है. काली मिर्च में पाइपरिन नामक तत्व होता है जो वजन को कम करने में अहम भूमिका निभाता है. इसे रोजाना इस्तेमाल करने से आपके खाने का स्वाद भी बढ़ता है साथ ही मोटापा भी कम होता है.

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: क्या दाल बनाते समय कुकर से बाहर निकल आता है पानी? अपनाएं ये आसान टिप्स 

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved