Home > पुरुषों में अगर ये 10 लक्षण नजर आएं तो भूलकर भी न करें नजरअंदाज, हो सकता है कैंसर
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

पुरुषों में अगर ये 10 लक्षण नजर आएं तो भूलकर भी न करें नजरअंदाज, हो सकता है कैंसर

कैंसर के लक्षणों का पता आखिर के स्टेज में चलता है, लेकिन इससे इलाज कराना मुश्किल होता है. कैंसर के कई ऐसे लक्षण होते हैं, जो आम लगते हैं.

Written by:Stuti
Published: February 05, 2022 08:49:41 New Delhi, Delhi, India

कैंसर एक ऐसी जानलेवा बीमारी है, जिसका पता हमेशा आखिर के स्टेज में चलता है. कैंसर से हर साल लाखों लोगों की मौत होती है. इसका पता चलने पर इलाज काफी लंबा चलता है और कई कैंसर के मरीज जिंदगी की जंग हार जाते हैं. इसके शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, बल्कि जल्द ही डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे पुरुष इन बदलावों और लक्षणों से कैंसर का पता लगा सकते हैं.

पेशाब में दिक्कत होना

अगर बार-बार रात में भी पेशाब जाना पड़ता है. पेशाब के समय जलन महसूस होती है और कभी-कभी इससे खून भी आने लगता है. प्रोस्टेट ग्लैंड के बढ़ जाने की वजह से ये लक्षण महसूस होते हैं. ये प्रोस्टेट कैंसर भी हो सकता है.

स्किन संबंधी समस्या

कई लोगों के चेहरे पर तिल या मस्सा होता है और यह आम बात है, लेकिन अगर इसमें अजीब बदलाव नजर आए तो आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. अगर स्किन कैंसर है, तो डॉक्टर आपका बायोप्सी कराने की सलाह दे सकता है.

यह भी पढ़ें: वैसे तो गाजर शरीर के लिए बहुत फायदेमंद, लेकिन ये 5 तरह के लोग भूलकर भी न करें सेवन

सीने में जलन

अगर आपको अक्सर सीने में जलन महसूस होती है और डाइट में बदलाव के बाद भी ये जलन कम नहीं होती है तो आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए. सीने में ज्यादा जलन होना पेट या गले के कैंसर का कारण भी हो सकता है.

मुंह से जुड़ी समस्या

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि स्मोकिंग या तंबाकू खाने से माउथ कैंसर होता है. इसकी वजह से आपके मुंह में और होठों पर पर सफेद, लाल, भूरे या पीले रंग के धब्बे नजर आ सकते हैं. कैंसर के लक्षण होने पर मुंह में घाव दिखाई देते हैं.

यह भी पढ़ें: देश में पिछले 5 दिन में COVID से 6064 मौतें, केस कम हो रहे लेकिन नहीं थम रहा मौत का सिलसिला

तेजी से वजन कम होना

अगर आपका बिना किसी कारण के वेट लॉस हो रहा है, तो जरूरी नहीं यह स्ट्रेस हो. इसका कारण थायरॉइड या कैंसर भी हो सकता है. ऐसे में आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

टेस्टिकल्स में बदलाव

टेस्टिकल में गांठ, भारीपन या कोई भी बदलाव दिखने पर भी कैंसर हो सकता है. अगर आपको इसका पता शुरुआत में चलता है, तो जल्द ही डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: मस्सों से आ चुके हैं तंग? तो तुरंत अपना लें ये 6 घरेलू उपचार

छाती में बदलाव आना

छाती में किसी तरह का गांठ महसूस होना पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण हो सकता है. आमतौर पर पुरुष ब्रेस्ट से जुड़े इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन इसका पता आखिर के स्टेज में पता चलता है, जो जानलेवा होता है.

जल्दी थकान होना

पूरा आराम करने के बाद भी ये थकान नहीं दूर होती है. ये थकावट बहुत काम के बाद वाली थकान से अलग होती है. अगर आपको भी इस तरह की बहुत ज्यादा थकान लगती है, तो यह कैंसर का लक्षण भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें: कभी सोचा है? लड़कियों के शर्ट की बटन बाईं तरफ क्यों होती है, जानें दिलचस्प वजह

कुछ खाने में दिक्कत आना

कैंसर की वजह से कुछ भी खाने में परेशानी होने लगती है. इसलिए अगर आपको खाना निगलने में परेशानी आ रही है, तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

खांसी होना

मौसम के बदलाव से खांसी होना आम है, लेकिन अगर आपको बहुत ज्यादा खांसी होती है तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता है.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: Skin Care: मूंगफली खाई तो होगी लेकिन चेहरे पर लगाई है? इसके फेस पैक से मिलता है ग्लो, जानें कैसे?

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved