ये दुनिया ऐसे-ऐसे रहस्यों और दिलचस्प जानकारियों से भरी हुई है. हर चीज के पीछे कोई ना कोई वजह है जो कभी दिलचस्प तो कभी अजीबोगरीब है. ऐसा ही महिलाओं के कपड़ों के साथ भी है. वैसे तो महिलाओं की शर्ट और पुरुषों की शर्ट अलग-अलग तरह की चीजें होती है. कहने में एक चीज लेकिन इसकी बनावट अलग-अलग होती है और हम बात लड़कियों की शर्ट की करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रात होते ही इंटरनेट पर क्या सर्च करते हैं लड़के-लड़कियां? 5 नंबर वाला है कॉमन

लड़कियों की शर्ट में बटन उल्टी तरफ यानी बाईं तरफ लगाए जाते हैं जबकि पुरुषों की शर्ट के बटन दाएं तरफ होते हैं लेकिन इसके पीछे की वजहें अलग हैं.

लड़कियों की शर्ट में बटन बाईं तरफ क्यों होती है?

1. मिल्क फीडिंग: ऐसा बताया जाता है कि पुरुषों का दायां और महिलाओं का बायां हाथ ताकतवर होता है. इसलिए महिलाएं जब अपने बच्चे को उठाती हैं तो बाईं तरफ ही रखती है. ऐसे में महिलाओं के शर्ट के बटन को बाईं तरफ रखा गया जिससे वे अपने बच्चे को मिल्क फीडिंग करा पाएं.

यह भी पढ़ें: Google पर लड़के सबसे ज्यादा सर्च करते हैं ये 6 चीजें, चौथे नंबर वाली आदत आप में है?

2. महिलाएं खुद नहीं पहनती थी कपड़े: कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, शर्ट वैस्टर्न कल्चर है और अंग्रेजों के ज्यादातर काम उनके नौकर करते थे. महिलाओं के लिए मेड रहती थी जो उन्हें कपड़े भी पहनाती थीं. पहले की महिलाएं खुद से कपड़ा नहीं पहनती थी. उन्हें तैयार करने के लिए नौकर लगते थे इसलिए बटन उल्टी तरफ लगाए जाने लगे जिससे बटन आसानी से लग सके.

3. भारत में ऐसा होता था: ऐसा बताया जाता है कि सिर्फ शर्ट ही नहीं बल्कि ब्लाउज या घाघरे के साथ पहनने वाली कमीज में भी बटन उल्टी तरफ लगाए जाते थे. जिससे महिलाएं घोड़ों पर बैठकर शिकार करने जा सकें और उन्हें कपड़े पहनाने वाले लोग (उनकी दासियां) जल्दी से ऐसा कर सकें.

यह भी पढ़ें: लड़कियां Google पर सबसे ज्यादा ये 10 चीजें करती हैं सर्च, तीसरा नंबर आपको हैरान कर देगा

4. नेपोलियन का माना जाता है हाथ: टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेपोलियन को अपने वेस्टकोट में दो बटनों के बीच दाहिना हाथ फंसा के खड़ा होना पसंद था. इसी पोज के साथ उनकी एक तस्वीर भी प्रचलित है और उन दिनों वे खूब फेमस भी हुए थे. कई औरतों ने उन्हें कॉपी किया और कई ने मजाक बनाया. ये नेपोलियन को पसंद नहीं आया और नेपोलियन ने औरतों की शर्ट के बटन दूसरी तरफ लगाने का हुक्म दे दिया था.

डिस्क्लेमर: इस जानकारी की पुष्टि Opoyi नहीं करता है. इसे सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है. इसपर अमल करने से पहले एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें.

यह भी पढ़ें: सिर्फ शादीशुदा महिलाएं ही इसे पढ़ें! कहीं आपने भी तो अपनी मां को नहीं बता दीं ये 5 बातें?