Home > अगर छिपकली ने आपकी जिंदगी बना दी है दूभर, तो अपनाएं ये 5 जबरदस्त उपाय
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अगर छिपकली ने आपकी जिंदगी बना दी है दूभर, तो अपनाएं ये 5 जबरदस्त उपाय

  • गर्मियों में घर में छिपकली काफी बढ़ जाती है.
  • गर्मियों में छिपकली जमीन पर भी रेंगने लगती है.
  • आप कुछ उपाय अपनाकर छिपकली से छुटकारा पा सकते हैं.

Written by:Vishal
Published: April 09, 2022 12:07:56 New Delhi, Delhi, India

देश के अधिकतर लोगों के घर की दीवार, छत, कमरे आदि में छिपकली (Lizard) परंतु छिपकली हमेशा कहीं ना कहीं से घरों में घुस ही जाती है और बेधड़क इधर-उधर घूमती रहती हैं. गर्मियों के मौसम में ये समस्या दोगुनी हो जाती है क्योंकि गर्मी की वजह से ये जमीन पर भी रेंगना शुरू कर देती हैं.

यह भी पढ़ें: घर आए मेहमान से भूलकर भी मत पूछना ये 3 बातें, हो जाएगा बेड़ा गर्क

ज्यादातर लोग छिपकली (Lizard) से डरते हैं और उनको देखते ही चीख पडते हैं. सभी लोग यही कोशिश करते हैं कि अपने घर से छिपकली को दूर रखें परंतु छिपकली आसानी से घर में बनाए अपने आरामदायक ठिकानों को छोड़ना नहीं चाहती इसलिए इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे जिनके बाद छिपकली आपके घर की तरफ आने में भी डरेंगी.

1. मोर पंख

छिपकली को भगाने के लिए आपको अपने घर में मोर पंख को जरूर रखना चाहिए. घर की उन दीवारों पर मोर पंख लगाना चाहिए जहां छिपकली ज्यादा नजर आती है. बता दें कि मोर के पंख से छिपकली डरती है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: पत्नी में हैं 4 गुण? तो आप से ज्यादा भाग्यशाली और कोई नहीं

2. काली मिर्च का पाउडर

काली मिर्च की गंध से छिपकली दूर भागती है इसलिए आप काली मिर्च के पाउडर को पानी में घोलकर उस घोल का छिड़काव उन जगह पर कर दें जहां छिपकली ज्यादा घूमती हैं.

3. नेफ्थलीन गोलियां

हर घर में कीड़े-मकोड़ों को दूर करने के लिए लोग नेफ्थलीन की गोलियों को इस्तेमाल में लेते हैं. कपड़ों की अलमारी से लेकर बाथरूम तक घरों में हर जगह ज्यादातर लोग साफ-सफाई के लिहाज से नेफ्थलीन गोलियां डालते हैं. इन्हें आप जगह-जगह रखकर छिपकली को भी भगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ऑफिस में तनाव और असफलता को दूर कर सकते हैं ये वास्तु उपाय, आप भी जानें

4. कॉफी पाउडर

छिपकली को भगाने के लिए आप कॉफी पाउडर के अंदर तंबाकू मिलाएं और फिर इसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर पूरे घर में डाल दें. इससे छिपकली भागने पर मजबूर हो जाएंगी.

5. प्याज-लहसुन

प्याज या फिर लहसुन की कलियों को आप अपने घर के दरवाजे और खिड़कियों पर रख सकते हैं. इससे छिपकली घर के अंदर आने से डरेंगी. बता दें कि प्याज-लहसुन की तेज गंध की वजह से छिपकली को घर के अंदर आने में समस्या आएगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: विदेश में बसने का सपना हो सकता है पूरा, ये देश दे रहे लाखों रुपये

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved