Home > Holi Skin Care Tips: होली खेलने से पहले ऐसे करें अपने स्किन को प्रोटेक्ट
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi

Holi Skin Care Tips: होली खेलने से पहले ऐसे करें अपने स्किन को प्रोटेक्ट

होली के रंग जल्दी नहीं छूटते हैं. (फोटो साभार: Freepik)

  • इस साल होली 8 मार्च 2023 को मनाया जाएगा.

  • केमिकल युक्त रंगों से स्किन इंफेक्शन होने की आशंका रहती है.

  • आज हम आपको ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आपकी स्किन पर रंग का असर कम हो जाएगा.


Written by:Gautam Kumar
Published: March 04, 2023 01:45:48 New Delhi

Holi Skin Care Tips: कुछ ही दिनों में रंगों का त्योहार होली आने वाला है. इस साल होली 8 मार्च 2023 को मनाया जाएगा. रंगों के इस त्योहार में लोग एक दूसरे को रंग और अबीर लगाते हैं. लेकिन आजकल बाजार में मिलावटी और केमिकल युक्त रंग मिलते हैं, जिन्हें लगाने से स्किन इंफेक्शन होने की संभावना रहती है. होली के रंग जल्दी नहीं छूटते हैं. अगर आपको भी होली के रंगों से छुटकारा पाने में परेशानी होती है तो आज हम आपको होली खेलने से पहले के ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिससे रंग आसानी से उतर जाएंगे. आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Holika Dahan Puja Samagri List in Hindi: होलिका दहन की पूजा इन चीजों के बिना है अधूरी, देखें लिस्ट

स्किन को कर लें मॉइश्‍चराइज

होली खेलने से पहले अपने स्किन को मॉइश्चराइज कर लें क्योंकि रूखी स्किन पर रंग आसानी से नहीं छूटते हैं. साथ ही इन रंगों को हटाने से त्वचा पर रैशेज भी पड़ सकते हैं. इसके लिए त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाएं, साथ ही सनस्क्रीन भी लगाएं क्योंकि यह आपकी त्वचा को धूप में जलने से भी बचाएगा.

यह भी पढ़ें: Indian Railway Tatkal Ticket Booking: होली पर घर जाने के लिए ऐसे मिलेगी कन्फर्म टिकट, जानें प्रॉसेस

सरसों की तेल का करें इस्तेमाल

आप चाहें तो पहले ही स्किन पर सरसों का तेल लगा सकते हैं. अगर स्किन पर सरसों के तेल की परत बनी रहेगी तो रंग आपकी स्किन से आसानी से छूट जाएंगे. तेल आपकी त्वचा के लिए एक सुरक्षात्मक परत के रूप में कार्य करेगा. इससे त्वचा को ज्यादा नुकसान नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: Holi 2023 Skin Care Tips: होली में ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल, नहाने के पानी में मिलाएं ये अनोखी चीज

बर्फ से मसाज करें

ऐसे में बर्फ की मसाज भी बहुत काम आती है. अगर आप होली खेलने से पहले 10 मिनट तक अपनी स्किन पर बर्फ से मसाज करते हैं तो यह आपके रोमछिद्रों को बंद करने का काम करेगी. इससे होली खेलते समय रंगों को आपकी स्किन में जाने से रोकेगा.

यह भी पढ़ें: Holi Shopping List: होली का त्यौहार मनाने के लिए पड़ती है इन सामानों की जरूरत, देखें पूरी लिस्ट

नेल पेंट लगाएं

स्किन के अलावा नाखूनों से रंग हटाना भी एक बड़ी चुनौती होती है. अगर नाखूनों पर रंग लग जाए तो वह कई दिनों तक नहीं उतरता है. ऐसे में महिलाओं की परेशानी इसलिए बढ़ जाती है. महिलाओं को अपने नाखूनों की सुरक्षा के लिए पहले से ही अपने नाखूनों पर नेल पेंट लगाना चाहिए.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved