Home > Health Tips: जानिए चेहरे पर मोटापे के लिए कौन से फूड्स हो सकते हैं जिम्मेदार
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Health Tips: जानिए चेहरे पर मोटापे के लिए कौन से फूड्स हो सकते हैं जिम्मेदार

डाइट का फर्क सिर्फ आपके चेहरे पर नहीं ब्लकि ये पूरे शरीर पर असर डाल सकता है. कुछ फूड्स आपके चेहरे के मोटापे को बढ़ा सकते हैं.

Written by:Kaushik
Published: February 17, 2022 06:27:12 New Delhi, Delhi, India

आज के समय अधिकतर सभी लोग स्मार्ट दिखना चाहते है. इसके लिए लोग न जाने कौन- कौन सी क्रीम को चेहरे पर लगाते है और फेशियल भी करवाते है. जिससे लोगों का चेहरे में निखार आए और वह स्मार्ट दिखे. वहीं टोन्ड और पतला चेहरा लोगों की खूबसूरती बढ़ाने का कार्य करता है. लेकिन अगर चेहरे पर अगर फैट जमा हो जाए तो फूला हुआ दिखता है. तो आप हमेशा ही मोटे दिखेंगे. जब हम एक्सरसाइज करना शुरू करते हैं तब भी चेहरे का फैट ही वो चीज होती है जो सबसे देर से कम होता है.

लोग ये अक्सर भूल जाते है कि चेहरे के फैट को कम करने के लिए डाइट भी सही होनी चाहिए. डाइट का फर्क सिर्फ आपके चेहरे पर नहीं ब्लकि ये पूरे शरीर पर असर डाल सकता है. कुछ फूड्स आपके चेहरे के मोटापे को बढ़ा सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन से फूड्स है जिसका सेवन करने से आपके चेहरे पर फैट बढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Tips To Overcome Loneliness: अकेलापन दूर करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

सोया सॉस

सोया सॉस सोया से बनता है. सोया सॉस में अधिक मात्रा में नमक शामिल होता है. इसका सीधा कारण सोडियम के कंजम्पशन है. जो हमारे चेहरे के मोटापे को बढ़ाने का कार्य करता है. बढ़े हुए साल्ट इंटेक से हमारा शरीर ब्लोटेड फील करता है. इसमें कैलोंर कम होने के बाद भी बहुत अधिक सोडियम शामिल होता है. इसी वजह से सोया सॉस का सेवन करने से बचना चाहिए.

ब्रेड

आजकल विश्व के लगभग सारे देशों में डबलरोटी (ब्रेड) का सेवन करते है। यह मोटी व गुदगुदी होती है. ब्रेड एक मुख्य भोजन है जो आटे और पानी के लोई से तैयार किया जाता है. अगर आप चेहरे के मोटापे को कम करना चाहते है. तो ब्रेड से जरूर दूर रहें. किसी भी तरह की ब्रेड कार्ब्स का दूसरा रूप होती है.

यह भी पढ़ें: सर्दी-खांसी में लाभ के साथ कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में भी मदद करता है अदरक, जानें कैसे करें सेवन

रेड मीट

कुछ लोग स्वाद के लिए तो कुछ लोग हेल्थ के लिए अलग-अलग तरह के नॉनवेज फूड्स का सेवन करते हैं. रेड मीट में फैट्स और एक्स्ट्रा कैलोरीज चेहरे के मोटापे को बढ़ाने का कार्य कर सकता है. अगर आप चेहरे के फैट को कम करना चाहते है तो रेड मीट का सेवन न करें.

जंक फूड

जंक फूड चलते-फिरते समय का एक लोकप्रिय भोजन ऑप्शन बन गए हैं. जंक फूड आमतौर पर में चिप्स, कैंडी जैसे अल्पाहार को कहा जाता है। बता दें कि जंक फूड में सोडियम की अधिक मात्रा में मौजूद होता है.अगर आप जंक फूड का असीमित मात्रा में सेवन करते है तो इससे आपके चेहरे पर मोटापा बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें: High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर को करना चाहते हैं कंट्रोल? तो करें इन 5 चीजों का सेवन

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved