Home > Happy Children’s Day Wishes: बाल दिवस की सभी को भेजें शुभकामनाएं, बच्चों के साथ मनाएं ये दिन
opoyicentral
आज की ताजा खबर

6 months ago .New Delhi, India

Happy Children’s Day Wishes: बाल दिवस की सभी को भेजें शुभकामनाएं, बच्चों के साथ मनाएं ये दिन

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. (फोटो साभार: Pixabay)

14 नवंबर के दिन बाल दिवस मनाया जाता है. इस दिन पं जवाहर लाल नेहरू का बर्थडे होता है. पंडित नेहरू आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री थे.

Written by:Sneha
Published: November 14, 2023 11:00:00 New Delhi, India

Happy Children’s Day Wishes: 14 नवंबर 1889 को पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म मोतीलाल नेहरू और स्वरूप रानी नेहरू के घर हुआ था. जवाहरलाल नेहरू आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री थे और 14 नवंबर को उनकी जयंती मनाई जाती है. 27 मई, 1964 को उनका निधन हो गया था और उसके बाद जब से जब भी उनका बर्थडे आया तो उस दिन बाल दिवस (Children’s Day) मनाया जाने लगा. ऐसा बताया गया है कि जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बहुत लगाव रहता था और वो अक्सर काम से समय निकालकर बच्चों से मिलने कभी स्कूल, कभी अनाथालय जाया करते थे. उनके जन्मदिन के दिन ही बाल दिवस मनाया जाने लगा. आज के इस दिन आप भी सभी बच्चों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Tiger 3 देखते समय थिएटर्स में पटाखे छुटाने पर सलमान खान नाराज, ट्वीट कर फैंस से क्या बोल गए टाइगर?

बाल दिवस की सभी को भेजें शुभकामनाएं (Happy Children’s Day Wishes)

1.सबके मन को भाते चाचा नेहरू
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरू
दिल में भरा अनोखा प्यार
करते वो बच्चों से प्यार चाचा नेहरू
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

2.किसी को सुझाव देना और बाद में
हमने जो कहा उसके नीते से बचने की
कोशिश करना बहुत आसान होता है
हैप्पी बर्थडे चाचा नेहरू

3.बालपन है खुशियों का खजाना
जो कभी फिर लौट के ना आना
बड़ा कठिन है यादों से भुलाना
बचपन होता है बड़ा सुहाना
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

4.दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
बाल दिवस की बधाई

5.रोने की वजह ना थी ना, हंसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े, अच्छा तो वो
बचपन का जमाना था, वही अच्छा तराना था
Happy Children’s Day 2023

14 नवंबर को क्यों मनाया जाता है बाल दिवस?

साल 1946 से भारत दिवस मनाय जाने लगा. सबसे पहला चिल्ड्रेन डे 20 नवंबर को मनया गया था. लेकिन जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद इस तारीख को 14 नवंबर कर दिया गया. चाचा का बच्चों के प्रति लगाव ही इस दिन को खास बनाता है. बाल दिवस को 20 नवंबर से 14 नवंबर करने के लिए संसद में एक प्रस्ताव रखा गया था जिसे पारित किया गया. बाल दिवस के दिन बच्चों के कई प्रोग्राम होते हैं और कार्यक्रम के दौरान नाश्ता भी कराया जाता है. बच्चों के लिए कई तरह के खास कार्यक्रम कराए जाते हैं. स्कूल से लेकर बाकी शैक्षणिक संस्थानों में इस दिन को बड़ी ही धूमधाम से आयोजित जाता है.

यह भी पढ़ें: Tiger 3 Box Office Collection Day 2: सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ने दो दिन में कितनी कमाई की? जानें कलेक्शन

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved