Home > कब है गुरु पूर्णिमा, यहां जानें महत्व, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कब है गुरु पूर्णिमा, यहां जानें महत्व, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

  • आषाढ़ के महीने में आने वाली पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहा जाता है. 
  • गुरु पूर्णिमा के दिन वेद व्यास की पूजा की जाती है.
  • यहां जानें गुरु पूर्णिमा का महत्व, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त.

Written by:Kaushik
Published: June 23, 2022 05:06:21 New Delhi, Delhi, India

Guru Purnima 2022: आषाढ़ के महीने में आने वाली पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) कहा जाता है. धार्मिक मान्यता ऐसी है कि वेदों के रचयिता वेद व्यास जी का जन्म इसी तिथि को हुआ था. इसी वजह से इसी तिथि को वेद व्यास जयंती मनाई जाती है. गुरु पूर्णिमा के दिन वेद व्यास की पूजा की जाती है.

यह भी पढ़ें: Sawan 2022: कब से शुरू होगा सावन का महीना?जानें महादेव के प्रिय माह की तिथि

इस वर्ष गुरु पूर्णिमा का पर्व 13 जुलाई, दिन बुधवार को मनाया जाएगा. इस दिन गुरुओं का सम्मान और पूजन किया जाता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि गुरु पूर्णिमा का महत्व, पूजा मुहूर्त और पूजा विधि.

गुरु पूर्णिमा 2022 तिथि

पंचांग के मुताबिक, आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 13 जुलाई को प्रात: काल 04:00 बजे हो रहा है. जबकि पूर्णिमा तिथि का समापन 13 जुलाई को ही देर रात 12:06 बजे होगा.

यह भी पढ़ें: Yogini Ekadashi 2022: कब है योगिनी एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

गुरु पूर्णिमा का महत्व

नवभारत टाइम्स के अनुसार, गुरु ही सभी को ज्ञान देता है. गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुओं का सम्मान और उनकी पूजा करने करने की परंपरा है. गुरु ही अज्ञान रूपी अंधकार को ज्ञान रूपी प्रकाश के द्वारा दूर करता है. गुरु की कृपा और आशीर्वाद से व्यक्ति इस भवसागर को पार करता है. बता दें कि ग्रन्थों में गुरु का स्थान ईश्वर से ऊपर बताया गया है. व्यक्ति को जीवन सच्चा मार्ग गुरु ही दिखाता हैं.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन कब है? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

गुरु पूर्णिमा पूजा विधि

इस दिन आप सबसे पहले उठकर स्नान कर साफ कपड़े पहने. इसके बाद अपने घर के मंदिर में भगवान को प्रणाम करें और उन्हें फूल अर्पित करें. सभी का तिलक करें. अब आप अपने गुरु के घर जाएं और उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद करें.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में तुलसी को सूखने से इस तरह बचाएं, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

गुरु पूर्णिमा पूजन सामग्री

गुरु पूर्णिमा के दिन कुछ सामग्री को पूजा में शामिल करना बहुत जरूरी है। गुरुजनों की पूजा के लिए पीला कपड़ा,पान का पत्ता, पुष्प,नारियल,पीला मिष्ठान,कपूर लौंग और इलायचीजरूर शामिल करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved