Home > Gardning Tips: कम जगह में कैसे बनाएं शानदार बगीचा? जानें टिप्स
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Gardning Tips: कम जगह में कैसे बनाएं शानदार बगीचा? जानें टिप्स

बहुत से लोगों को गार्डनिंग का शौक होता है लेकिन जगह की कमी होने के कारण वे अपना ये शौक पूरा नहीं कर पाते हैं. मगर हम यहां कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे आपका ये शौक पूरा हो जाएगा.

Written by:Sneha
Published: April 19, 2022 05:44:42 New Delhi, Delhi, India

शहरों में अक्सर कम जगह मिलने के कारण लोगों के सपने अधूरे रह जाते हैं. अगर किसी को गार्डनिंग या छोटे-मोटे बगीचे की जरूरत हो तो वो भी नहीं हो पाता है. वे बालकनी में छोटे-छोटे गमले रखकर उसे ही गार्डन बना लेते हैं. कई बार गमले में लगे पौधे ठीक से नहीं फूलते हैं या सड़ जाते हैं तो ऐसे में छोटी जगह पर बेहतरीन गार्डनिंग कैसे करें ये सवाल हर किसी के मन में रहता है. यहां हम आपके लिए कुछ गार्डनिंग टिप्स लाए हैं जिसके बाद आपकी कम जगह में बगीचा कैसे बनाएं इसका जवाब भी मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: मनी प्लांट ही नहीं, बल्कि इस पौधे को लगाने से घर में आती हैं लक्ष्मी

कम जगह में बनाएं बेहतरीन बगीचा

1. पानी की सही मात्रा: अगर आप कम जगह पर गमले रखकर शानदार बगीचा बनाना चाहते हैं तो पानी की मात्रा सही रखनी चाहिए. मिट्टी को सूखने नहीं दें वरना ये जड़ों पर बुरा असर डालती है. मगर बहुत ज्यादा पानी भी नहीं डालना चाहिए, पानी की स्थिरता बनाए रखें.

2. खाद की सही मात्रा: ज्यादा खाद या कम खाद भी पौधों पर असर छोड़ती है. अगर गमले में खाद ज्यादा पड़ती है तो इसका असर पौधों की जड़ों में बहुत असर होता है. खाद सही मात्रा में डालें और अगर कोई पत्ती पीली हो गई है तो उसे हटा देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: अगर जीवन में चाहिए धन का आगमन? तो सोते समय इस बात का रखें ध्यान

3. मिट्टी की सही मात्रा: गमले में पौधा लगाते समय ये निश्चित कर लें कि गमले में किस तरह की मिट्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं. मिट्टी की गुणवत्ता जरूर देख लें. खारे पानी के आस-पास की मिट्टी कतई इस्तेमाल नहीं करें. वरना पौधा ऐसे में पनपता नहीं है.

4. प्रदूषण: बदलता हुआ मौसम भी पौधों की वृद्धि में असर डालता है. बदलते मौसम से पत्तियों का रंग बदलने लगता है, विकास होना कम हो जाता हैऔर पतझड़ के मौसम में पौधों को लगाने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: इस तरफ रखें तिजोरी का मुंह, कुबेर की बरसेगी कृपा, धन की कभी नहीं होगी कमी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved