Home > Fraud App: आपके फोन का ये App हैकर्स को भेज रहा 15 मिनट में आपकी Audio Recording
opoyicentral

12 months ago .New Delhi

Fraud App: आपके फोन का ये App हैकर्स को भेज रहा 15 मिनट में आपकी Audio Recording

किसी अपरिचित ऐप को फोन में इंस्टॉल नहीं करना चाहिए.(फोटो साभार:Freepik)

अपरिचित ऐप डाउनलोड नहीं करने चाहिए. ऐप डाउनलोड करने से पहले अच्छे से जांच लें अपरिचित लिंक्स पर क्लिक नहीं करना चाहिए

Written by:Ashis
Published: May 26, 2023 09:19:25 New Delhi

विकास के इस दौर में हमारी सारी चीजें समिट कर एक स्मार्टफोन में कैद हो गई हैं. यहां तक कि हमारी डेली लाइफ से संबंधित चीजों के ऐप्स (Fraud App) मौजूद हो गए हैं. जिनकी मदद से आप शॉपिंग हो, बिल पेमेंट हो, पढ़ाई हो या फिर व्यापार हो सब कर सकते हैं. मोबाइल के अंदर बहुत सारी निजी जानकारी मौजूद होती है. ऐसे में कई बार कुछ ऐसे ऐप्स होते हैं, जो अगर आपके फोन में मौजूद होते हैं, तो वह आपका पूरा डाटा चोरी कर के हैकर्स को भेजते हैं. जिसके चलते आपको भारी नुकसान देखना पड़ सकता है. आज हम ऐसे ही ऐप (Fraud App) के बारे में बात करने वाले हैं, जो आपकी निजी जानकारी हैकर्स को भेजता है.

यह भी पढ़ें: Call Record: कोई कर रहा है कॉल रिकार्डिंग तो मिलते हैं यह संकेत, रहें सतर्क

अगर आप भी स्क्रीन और वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप (Fraud App) का इस्तेमाल करते हैं. तो ऐसा करना आपको बहुत महंगा पड़ सकता है. जी हां, क्योंकि यह ऐप आपके फोन की जासूसी कर रहा है. गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद यह ऐप काफी पॉपुलर ऐप है और भारी संख्या में लोगों ने इसे डाउनलोड कर रखा है और वह पूरी तरह से असुरक्षित हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, IRecorder Screen Recorder नाम का ये ऐप यूजर्स का डाटा चोरी कर रहा है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ फोन नंबर से पता चल जाएगी यूजर की लोकेशन! पुलिस भी अपनाती है यही तरीका

क्या करता है यह खतरनाक ऐप?

यह खतरनाक ऐप सन् 2021 से Google Play Store पर मौजूद है. जैसा इसका नाम है आप समझ सकते हैं कि इसका काम रिकॉर्डिंग का ही है. ऐप एंड्रायड डिवाइसेस पर मौजूद है. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये ऐप माइक ऑन कर के साउंड रिकॉर्डिंग कर सकता है. इसके अलावा ये आपके फोन को रिमोट सर्वर से भी कनेक्ट कर सकता है, जिसे हैकर्स कंट्रोल कर सकते हैं. इतना ही नहीं ऐप आपके फोन में मौजूद सेंसिटीव फाइल्स को रिमोट सर्वर पर अपलोड कर सकता है.

यह भी पढ़ें: अगर आप भी Truecaller पर नहीं दिखाना चाहते है अपना नाम, तो ऐसे करें सेटिंग

ऐप से बचने के लिए क्या करें?

आपको बता दें कि हैकर्स द्वारा इस ऐप को हर 15 मिनट पर एक मिनट का ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए कमांड दिया गया है. आप इसे तब तक नहीं रोक सकते हैं कि जब तक ऐप को अन इंस्टॉल न कर दें. आपको इससे बचने के लिए तुरंत इस ऐप को डिलीट कर देना चाहिए. ऐसे में अगर आपके फोन में भी Irecorder Screen Recorder ऐप है, तो तुरंत इसे डिलीट कर दें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved