Home > नौकरी और करियर में सफलता के लिए जरूर करें नविरात्रि के दौरान ये खास उपाय
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

नौकरी और करियर में सफलता के लिए जरूर करें नविरात्रि के दौरान ये खास उपाय

नवरात्रि का त्योहार इस साल 2 अप्रैल से शुरू हो गया है. नवरात्रि के पर्व पर मां दुर्गा के कई भक्त उपवास रखते है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नवरात्रि के दौरान कुछ उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

Written by:Stuti
Published: April 03, 2022 02:13:42 New Delhi, Delhi, India

चैत्र नवरात्रि (Navratri 2022) के दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि में देवी भवानी की विशेष कृपा पाने के ल‍िए पूजा-पाठ के न‍ियमों का पालन करते हैं. नवरात्रि (Navratri) का त्योहार इस साल 2 अप्रैल से शुरू हो गया है. नवरात्रि के पर्व पर मां दुर्गा के कई भक्त उपवास रखते है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नवरात्रि के दौरान कुछ उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. इसके अलावा नौकरी-व्यापार से जुड़ी समस्यओं का भी निराकरण होता है.

पीले फूल चढ़ाएं

अगर आप चाहते हैं कि नौकरी में जल्दी सफलता मिल जाए, तो नियमित माता के चरणों में लाल और पीले फूल चढ़ाएं. इसके अलावा पानी युक्त कलश में लाल फूल डालकर मां दुर्गा के चरणों में रखें.

यह भी पढ़ें: Chaitra navratri 2022: अगर नवरात्रि में दिखें ये चीजें, तो जाने लें कि आपके घर में बरसने वाला है धन

पान का पत्ता

करियर में सफलता पाने के लिए आप नवमी तिथि तक रोजाना एक पान के पत्ते पर गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को रखकर मां दुर्गा को समर्पित करें. ऐसा करने से घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. साथ ही नौकरी में सफलता मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Chaitra navratri 2022: कलावा बांधते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो जाएगा अनर्थ

सोने से पहले करें ये काम

पान पत्ता नवरात्रि में आपको कई लाभ पहुंचा सकता है. एक पान का पत्ता लेकर उसके दोनों तरफ घी लगाएं और उस पत्ते को मां दुर्गा के चरणों में चढ़ाएं. जब भी आप सोएं, तो उस पान के पत्ते को अपने सिरहाने रख लें. ऐसा करने से आपके घर में सुख-शांति आएगी, आपको सदबुद्धि मिलेगी और करियर में सफल होंगे.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि पर बनाएं ये 5 स्वादिष्ट पकवान, जानें रेसिपी

इस तरह जलाएं दीपक

जब भी आप नवरात्रि के दौरान दीपक जलाएं, तो उसमें 5 लौंग, घी और बत्ती डालकर जलाएं. सुबह और शाम माता के सामने घी का दीपक जलाएं. मान्यता है कि नवरात्रि में ऐसा करने से रोजगार के अच्छे अवसर मिलते हैं. इसके अलावा, आप अखंड दीपक भी जला सकते हैं, जो 9 दिनों तक लगातार जला रहता है.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2022: इन 5 नियमों के साथ शुरू करें दुर्गा सप्तशती का पाठ

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved