Home > North Delhi की इन जगहों पर Weekend करें एन्जॉय, कम खर्च में आ जाएगा डबल मजा
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

North Delhi की इन जगहों पर Weekend करें एन्जॉय, कम खर्च में आ जाएगा डबल मजा

  • समय समय पर घूमने जाना सेहत के लिए काफी अच्छा होता है
  • प्राकृतिक वातावरण में घूमने से आपको कई फायदे होते हैं
  • दिल्ली में कई ऐसी शानदार जगह मौजूद हैं,  जहां आप छुट्टियां एन्जॉय कर सकते हैं

Written by:Ashis
Published: August 08, 2022 10:20:17 New Delhi, Delhi, India

अक्सर ही वीकेंड या फिर छुट्टियों में घूमने की
बात आती है, तो लोग अक्सर लोकेशन्स को लेकर बहुत ज्यादा ही कंफ्यूज़ हो जाते हैं.
वहीं बात जब दिल्ली की हो, तो कंफ्यूज़ होना स्वाभाविक है. अक्सर वीकएंड में यह
सवाल हम सभी के सामने खड़ा हो जाता है कि आखिर घूमने जाएं तो जाएं कहां?  इसके साथ ही हम पास की जगहों पर ही घूमना चाहते
हैं, जिसमें ज्यादा
समय भी न लगे और घूमना फिरना भी हो जाए. तो चलिए आज हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी
जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जिन
जगहों से आप शायद ही वाकिफ होंगे, तो ऐसे में आप घूमने के लिए इन जगहों का चयन करके
अपना वीकएंड या फिर छुट्टियों को खास बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IRCTC ने पेश किया साउथ इंडिया के मंदिर घूमने का टूर पैकेज, देखें डिटेल्स

दिल्ली रिज ( Delhi Ridge )

दिल्ली रिज एक चट्टानी क्षेत्र है. जिन लोगों
को प्राकृतिक वातावरण पसंद होता है, उनके लिए दिल्ली रिज काफी शानदार जगह हो सकती
है.  वैसे तो यह जगह आपको जंगल जैसी दिखेगी. दक्षिण
पूर्व में तुगलकाबाद से पश्चिम में वजीराबाद तक 35 किलोमीटर तक ये जगह फैली है.
यहां पर पहुंचकर आप अरावली रेंज को भी करीब से देख सकते हैं. इसके साथ-साथ यहां कई
स्मारक और प्राचीन किले भी मौजूद हैं. यहां पर घूमना आपको एक अलग ही आनंद देगा.

यह भी पढ़ें: भारत की इन 6 जगहों के नाम हैं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, नजारा कर देगा मंत्रमुग्ध

एडवेंचर आइलैंड ( Adventure Island )

एडवेंचर पार्कों में सबसे प्रसिद्ध, एडवेंचर आइलैंड रोमांच और वीकेंड एन्जॉय
करने के लिए एक शानदार विकल्प है. आप यहां अपनों के साथ एक अच्छा समय बिताने के साथ
साथ कई मनोरंजन के साधनों का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां पर आप वाटर राइड्स के साथ
साथ समय समय पर प्लान होने वाले प्रोग्राम्स का भी आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा आप मेट्रो वॉक
में कुछ विंडो शॉपिंग का भी सुखद अनुभव ले सकते हैं. यहां लंच या डिनर करने के लिए
कई शानदार कैफे व रेस्टोरेंट भी मौजूद हैं. आप यहां पर मेट्रो द्वारा काफी आसानी
से पहुंच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IRCTC करा रहा वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन, जानिए टूर पैकेज की डिटेल्स

स्प्लैश वाटर पार्क ( Splash Water Park )

अपने आपको रिफ्रेश करने के लिए वाटर पार्क एक
अच्छा विकल्प होता है. तो ऐसे में आप जीटी करनाल रोड पर स्थित स्प्लैश वाटर पार्क
का चयन भी कर सकते हैं. यहां पर मल्टीलेन स्लाइड, हरकिरी, मशरूम
फॉल, स्प्लैश पूल के
साथ-साथ फेरिस व्हील और मिनी कोलंबस जैसी एडवेंचर्स राइड्स लोगों को बहुत ज्यादा
पसंद आती हैं. ऐसे में स्पलैश वाटर पार्क कम खर्च में एन्जॉय करने के लिए काफी
अच्छी जगह है.

यह भी पढ़ें: घूमने का कर रहे Plan! तो भारत के इन छोटे शहरों को करें लिस्ट में शामिल

जापानीज़ पार्क ( Japanese Park )

कई बार कुछ लोग घूमने के लिए किसी शुकून वाली
जगह पर जाना चाहते हैं. तो ऐसे में दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में स्थित जापानीज
पार्क उनके लिए काफी अच्छी जगह हो सकती है. यहां बच्चों के लिए झूले, एक छोटा तालाब, खेल का मैदान और हरे-भरे घास के मैदान
मौजूद हैं. जहां आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ बैठकर क्वालिटी टाइम स्पेंट कर
सकते हैं. यहां का शांत माहौल और शुकून देता वातावारण आपके मन को जरूर छू लेगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved