भारत विविधताओं का देश है. यहां
दुनिया भर से लोग घूमने आते हैं. यहां घूमने के लिए कई जगह हैं. लेकिन इस देश में
कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. यहां आपको दुनिया
का सबसे बड़ा ब्रिज से लेकर दुनिया का सबसे ऊँचा पोस्ट ऑफिस देखने को मिलेगा. इन
अद्भुत चीजों के नाम रिकॉर्ड दर्ज है. तो आइए आपको बताते हैं इन चीजों के बारे में.
यह भी पढ़ें: घूमने का कर रहे Plan! तो भारत के इन छोटे शहरों को करें लिस्ट में शामिल
विश्व का सबसे ऊंचा डाकघर
भारत में दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर
है, जहां आप एक बार जरूर जाना चाहेंगे. यह डाकघर हिमाचल प्रदेश के स्पीति घाटी
के हिक्किम गांव में स्थित है जो अभी भी कार्यरत है. इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 14,567 फीट है. इस पोस्ट ऑफिस को देखने के लिए दुनिया भर से लोग बड़ी संख्या में
आते हैं. यहां आने वाले लोग इस पोस्ट ऑफिस से अपने परिवार के सदस्यों को
पोस्टकार्ड भी भेजते हैं.
यह भी पढ़ें: विदेशों की तरह दिखती हैं देश की ये 5 जगहें, नजारा कर देगा मंत्रमुग्ध
भारत का पहला तैरता हुआ पुस्तकालय
आप कभी न कभी लाइब्रेरी गए होंगे, लेकिन
क्या आप जानते हैं कि पश्चिम बंगाल में एक ऐसा लाइब्रेरी है जो तैरता है. पश्चिम
बंगाल में हुगली नदी पर तैरता यह लाइब्रेरी कोलकाता में है. यह पश्चिम बंगाल
परिवहन निगम की एक पहल है. इस पुस्तकालय में तीन भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी और
बंगाली में 500 से अधिक पुस्तकों का अच्छा संग्रह है.
यह भी पढ़ें: IRCTC करा रहा वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन, जानिए टूर पैकेज की डिटेल्स
भारत में तैरता हुआ गांव
भारत में एक ऐसा गांव है जो तैरता है. उत्तर-पूर्वी भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की
झील पर यह गांव स्थित है. यह जगह केबुल लामजाओ के ठीक बगल में है. इस गांव की
दिलचस्प बात यह है कि पूरा गांव बायोमास पर आधारित है, जिसे
फुमडी कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: IRCTC ने पेश किया विशेष महालय पिंड दान का टूर पैकेज, जानिए पूरी डिटेल्स
भारत में पहला सूर्योदय
लोग अक्सर सूर्योदय देखना चाहते हैं
और इसके लिए बाहर घूमने भी जाते हैं. लेकिन अरुणाचल प्रदेश में एक ऐसा गांव है
जहां सबसे पहले सूरज की किरणें पड़ती हैं. इस गांव का नाम डोंग गांव है, यहां पहला
सूर्योदय सुबह 4:15 बजे होता है. यहां शाम 5 बजे तक सूरज नहीं डूबता.
दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल
चिनाब रेलवे ब्रिज दुनिया का सबसे
ऊंचा रेल ब्रिज है. इसकी कुल ऊंचाई 359 मीटर है जो एफिल टॉवर से 30 मीटर ऊंची
है. यह पुल जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बना एक धनुषाकार पुल है. बक्कल और कौरी
को जोड़ने वाला यह पुल 1,315 मीटर लंबा है.
दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क
लद्दाख में उमलिंग ला में समुद्र तल
से 19,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित, चिसुम-डेमचोक सड़क दुनिया की सबसे ऊंची सड़क
है जिस पर आप ड्राइव कर सकते हैं. अपनी ऊंचाई के कारण इस जगह ने गिनीज वर्ल्ड
रिकॉर्ड्स में भी जगह बनाई है. यह सड़क लद्दाख के सुदूर गांवों को देश के बाकी
हिस्सों से जोड़ती है.