Home > आम को भूलकर भी फ्रिज में न रखें, होगा सेहत को नुकसान, जानिए कैसे करें स्टोर
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

आम को भूलकर भी फ्रिज में न रखें, होगा सेहत को नुकसान, जानिए कैसे करें स्टोर

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में लोग आम का इंतजार करते रहते हैं. बता दें कि आम को कभी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए. उससे सेहत को नुकसान पहुंच सकता है. जानिए आम को कैसे स्टोर करना चाहिए.

Written by:Vishal
Published: April 07, 2022 06:47:53 New Delhi, Delhi, India

गर्मियां शुरू होते ही लोग आम का इंतजार करने लगते हैं. बहुत लोगों द्वारा गर्मियों में आम खाया जाता है. ज्यादातर सभी के घरों पर बड़े चाव से आम खाएं जाते हैं. कुछ लोग काफी मात्रा में आम खरीद लेते हैं जिसके बाद वे उन्हें फ्रिज में स्टोर कर देते हैं. वहीं, कुछ लोग ये सोचकर आम को बाहर रखते हैं कि गर्मी से आम अच्छी तरह पक जाएगा. ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में ये असमंजस बना रहता है कि आम को कहां पर रखना सही होगा फ्रिज में या फ्रिज के बाहर.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में इस वक्त पिएं गन्ने का रस, मिलेंगे ये 6 चमत्कारी फायदे

फूड एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आम को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए. इससे न्यूट्रीशनल वैल्यू और टेस्ट दोनों प्रभावित होते हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया कि आम को फ्रिज में न रखना ही बेहतर होता है. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आम को स्टोर करने का सबसे बेहतरीन तरीका कौन सा है.

आम को कैसे करना चाहिए स्टोर?

1. अगर आपके पास कच्चे आम मौजूद हैं तो उन्हें फ्रिज में कभी न रखें. फ्रिज में रखने से वे अच्छी तरह से नहीं पकेंगे और स्वाद पर भी असर पड़ेगा.

2. आम को हमेशा रूम टेंपरेचर पर ही पकाना चाहिए. इससे आम ज्यादा मीठे और नरम रहेंगे.

3. जब हम पूरी तरह से पक जाए तो आप उसे खाने से पहले थोड़ी देर ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख सकते हैं.

4. बता दें कि आप पके हुए आम को 5 दिनों तक फ्रिज में रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भूलकर भी इन फलों को एक साथ न खाएं, वरना भुगतनी पड़ सकती है कई समस्याएं

5. अगर आप आम को जल्दी पकाना चाहते हैं तो उन्हें रूम टेंपरेचर पर किसी पेपर बैग में डालकर रख दें. इसकी वजह से आम जल्दी पक जाएंगे.

6. अगर आपको आम को स्टोर करना है तो उसे छीलकर, काटकर एक एयरटाइट कंटेनर में रख सकते हैं. आप इन्हें फ्रीजर में 6 महीने तक स्टोर कर सकते हैं.

7. कई बार फ्रिज में जगह नहीं होने पर आम को दूसरे फल और सब्जियों के साथ रख देते हैं. बता दें कि ये गलत है.

8. दूसरे फल और सब्जियों के साथ आम को रखने से उसके स्वाद में फर्क आ जाता है.

यह भी पढ़ें: Diabetes रोगी इन दो ड्राई फ्रूट्स से रहे दूर, वरना बढ़ जाएगा Blood Sugar

आम को फ्रिज से बाहर रखें

एक रिपोर्ट से पता चला है कि आम और बाकी दूसरे गूदेदार फलों को रूम टेंपरेचर पर ही रखना अच्छा रहता है. अगर आप आम को फ्रिज से नाॅर्मल टेंपरेचर पर रखते हैं तो इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स एक्टिव रहते हैं और ये हेल्थ को कई फायदे पहुंचाने का काम करते हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आम के अलावा दूसरे ट्रॉपिकल फलों को भी फ्रिज में कभी नहीं रखना चाहिए. ये फल ठंड के प्रति संवेदनशील होते हैं.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: अमरूद के पत्ते से दूर होगी बाल झड़ने की समस्या, जानें कैसे इस्तेमाल करना है

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved