गर्मियों के मौसम में आपको आसानी से गन्ने का रस (Sugarcane Juice) उपलब्ध हो जाएगा. बता दें कि गर्मी के मौसम में गन्ने का रस पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद रहता है. मगर क्या आप जानते हैं कि गन्ने का रस किस समय पीना चाहिए. अगर नहीं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि गन्ने का रस किस समय पीना चाहिए और उससे क्या फायदे मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: भूलकर भी इन फलों को एक साथ न खाएं, वरना भुगतनी पड़ सकती है कई समस्याएं

गन्ने का रस पीने के फायदे

1. पुरुषों के लिए गन्ने का रस फायदेमंद होता है. ये जूस इनफर्टिलिटी यानी बांझपन की समस्या से बचाव करने के साथ-साथ स्पर्म की क्वालिटी को सुधारने में भी सहायक है.

2. पुरुषों के अलावा महिलाएं भी गन्ने का रस पीकर अनेक फायदे प्राप्त कर सकती हैं. जिन महिलाओं को पीरियड्स के दौरान ब्लड स्पॉटिंग और क्रैंप पहुंचता है, उन्हें गन्ने का रस पीने से राहत मिलती है. वहीं, नई मां के लैक्टेशन में भी सुधार होता है.

यह भी पढ़ें: Diabetes रोगी इन दो ड्राई फ्रूट्स से रहे दूर, वरना बढ़ जाएगा Blood Sugar

3. पेट फूलने या थकान का सामना करने वाले लोगों को भी गन्ने के रस का सेवन जरूर करना चाहिए.

4. गन्ने का रस लिवर और किडनी की कार्यक्षमता सुधारने में सहायता करता है.

5. अगर आप कब्ज की समस्या से परेशान है तो ऐसी स्थिति में आपको गन्ने का रस जरूर पीना चाहिए. इससे बॉवेल मूवमेंट सही हो सकती है.

6. डैंड्रफ व मुहांसों को दूर करने में सहायक है गन्ने का रस.

यह भी पढ़ें: अमरूद के पत्ते से दूर होगी बाल झड़ने की समस्या, जानें कैसे इस्तेमाल करना है

जानिए गन्ने का रस पीने का सही समय

एक्सपर्ट्स के अनुसार, व्यक्ति को सिर्फ ताजा निकला हुआ गन्ने का रस ही पीना चाहिए. बता दें कि गन्ने का रस दोपहर से पहले यानी 11 से 12 बजे के आसपास पी लेना चाहिए. एक और बात बता दें कि हमेशा गन्ने के रस को बैठकर ही पीना चाहिए.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: Diabetes मरीज के लिए क्या है फायदेमंद आम या पपीता, दोनों फल के जबरदस्त लाभ