Home > Devshayani Ekadashi 2022: देवशयनी एकादशी पर कर लें ये 4 उपाय, मिलेगी धन-संपत्ति
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Devshayani Ekadashi 2022: देवशयनी एकादशी पर कर लें ये 4 उपाय, मिलेगी धन-संपत्ति

हिन्दू (Hindu) पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महीने में एकादशी दो बार आती है. प्रत्येक महीने में पहली एकादशी कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में पड़ती है. इस तरह साल में कुल 24 एकादशी आती है.

Written by:Stuti
Published: July 05, 2022 11:31:14 New Delhi, Delhi, India

हिन्दू (Hindu) पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महीने में एकादशी दो बार आती है. प्रत्येक महीने में पहली एकादशी कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में पड़ती है. इस तरह साल में कुल 24 एकादशी आती है. हर एकादशी (Ekadashi ) को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी (Ekadashi 2022) को देवशयनी कहा जाता है. इस बार देवशयनी एकादशी 10 जुलाई को है.

धन के लिए

देवशयनी एकादशी के दिन सात पीली कौड़ियों और सात हल्दी की गांठो को पीले कपडे में लपेटकर तिजोरी में रखें. इस उपाय को करने से भगवान श्री विष्णु के साथ साथ मां लक्ष्मी की भी पूर्ण कृपा मिलती है, धन संपत्ति की कोई भी कमी नहीं रहती है.

सावन के महीने में होंगी सभी समस्याएं दूर, कर लें ये 4 उपाय

करियर के लिए

देवशयनी एकादशी के दिन दान का बहुत ही महत्व है. देवशयनी एकादशी के दिन पीले रंग के वस्त्र , पीले फल, पीला अनाज, पीला मिष्ठान भगवान विष्णु को अर्पण करें इसके बाद ये सभी वस्तुएं योग्य ब्राह्मण या गरीबों में दान कर दें. इस उपाय से भगवान विष्णु की कृपा बनती है कार्यों में मनवांच्छित सफलता प्राप्त होती है.

रामा या श्यामा, कौन सा तुलसी का पौधा है शुभ! इस दिन लगाने से होता है लाभ

श्रेष्ठ संतान के लिए

श्रेष्ठ संतान के लिए देवशयनी एकादशी के दिन व्रत रखे, विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें ब्राह्मणों को शक्ति दान दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त करें. इससे संतान योग्य बनने लग जाते हैं.

Vastu: अगर बार-बार पड़ते हैं बीमार, तो किचन की ये गलतियां आज ही सुधारें

पापों के नाश के लिए

देवशयनी एकादशी के दिन जल में आंवले का रस डालकर स्नान करने से बहुत पुण्य प्राप्त होता है शास्त्रों के अनुसार जो भी जातक दोनों पक्षों की एकादशियों को आंवले के रस को जल में डालकर स्नान करते हैं, उनके समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Opoyi इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved