Home > भारत की एक ऐसी जगह जहां जाने से भाई-बहन बन जाते हैं पति-पत्नी, हैरान कर देगी वजह
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

भारत की एक ऐसी जगह जहां जाने से भाई-बहन बन जाते हैं पति-पत्नी, हैरान कर देगी वजह

भारत में कई अजीबों-गरीब मान्यताओं का भी खूब चलन है, जिनके बारे में जानकार हर कोई हैरान रह जाता है. यहां एक ऐसी मीनार है, जिसकी मान्यता थोड़ी अलग है. ऐसा कहा जाता है कि इस मीनार पर भाई-बहन एक साथ चढ़कर ऊपर जा नहीं जा सकते.

Written by:Stuti
Published: March 17, 2022 03:29:45 New Delhi, Delhi, India

भारत में अलग-अलग संस्कृतियां हैं. यहां का समाज सदियों से चले आ रहे हैं रीती-रिवाजों का प्लान करता है. इसके अलावा भारत में कई अजीबों-गरीब मान्यताओं का भी खूब चलन है, जिनके बारे में जानकार हर कोई हैरान रह जाता है. यहां एक ऐसी मीनार है, जिसकी मान्यता थोड़ी अलग है. ऐसा कहा जाता है कि इस मीनार पर भाई-बहन एक साथ चढ़कर ऊपर जा नहीं जा सकते. चलिए इस कहानी के बारे में अच्छे से जानते हैं.

यह भी पढ़ें: देश की ऐसी सुंदर जगहें जहां आपके जाने पर है बैन, वजह कर देगी हैरान

उत्तर प्रदेश में है लंका मीनार

इस मीनार को रावण से जोड़ा जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में स्थित इस मीनार के अंदर रावण के पूरे परिवार के चित्र बनाए गए हैं. यह ज्यादा बड़ी मीनार नहीं है लेकिन फिर भी लोग दूर-दूर से यहां घूमने आते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के इन मंदिरों में महिलाओं का जाना है सख्त मना, वजह झकझोर देगी आपकी आत्मा

क्यों बनाई गई थी मीनार?

मीनार को बनाने का कारण बेहद दिलचस्प है और कोई इसके बारे में जानना चाहता है. इस मीनार को 1857 में, मथुरा प्रसाद निगम के एक व्यक्ति द्वारा बनवाया गया था. ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने रावण की याद में इस मीनार का निर्माण किया था. यही कारण है कि मीनार का नाम लंका मीनार रखा गया था.

इस तरह की मान्यता

लंका मीनार में जब कोई जाता है, तो उसे 7 परिक्रमा लगानी पड़ती हैं. लेकिन यहां भाई बहन का साथ जाना मना है. ऐसा केवल पति-पत्नी ही कर सकते हैं. इस मान्यता को कुछ लोग अजीब मानते हैं, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा इसका पालन सालों से किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के पास हैं ये एडवेंचर वाली जगहें, जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा

यहां है ऐसी मूर्ती

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यहां कुंभकरण की मूर्ती भी है. कुंभकरण की मूर्ती 100 फीट ऊंची है, तो वहीं मेघनाथ की मूर्ती 65 फीट है. यहां आप भगवान शिव के साथ-साथ चित्रगुप्त की मूर्ति को भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रात में सड़क पर जलने वाले इन रिफ्लेक्टर में कहां से आती है बिजली? ये है रोचक तथ्य

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved