Home > SSC ने 3603 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया है नोटिफिकेशन, जानें डिटेल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

SSC ने 3603 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया है नोटिफिकेशन, जानें डिटेल

SSC MTS परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं.

Written by:Sandip
Published: March 25, 2022 05:59:13 New Delhi, Delhi, India

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कोरोना महामारी के दौरान विलंबित हुए मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 2021 जारी कर दिया है. आयोग ने एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन 2022 को पूर्व घोषित तिथि के अनुसार ही 22 मार्च को जारी किया. अधिसूचना के अनुसार इस बार केंद्रीय मंत्रालयों व विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के साथ-साथ सीबीआइसी और सीबीएन में हवलदार के पदों के लिए संयुक्त भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जानी है. दोनो ही पदों के लिए कुल 3603 रिक्तियों की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ेंः बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली शाखा प्रबंधक पदों पर बंपर भर्तियां, जानिए कैसे होगा आवेदन

SSC MTS परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं. आयोग ने रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2022 निर्धारित की है.

यह भी पढ़ेंः NCC कैडेट के लिए Indian Army में स्पेशल भर्ती, जानें डिटेल

हालांकि, इसके बाद उम्मीदवार 2 मई तक परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन मोड में भुगतान कर सकेंगे. वहीं, ऑफलाइन मोड में शुल्क 4 मई तक जमा होंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को चालान 3 मई तक जेनरेट कर लेना होगा. आवेदन करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन में त्रुटि सुधार या संशोधन 5 से 9 मई 2022 तक कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः BPSC के जरिए बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 40 हजार से ज्यादा पद, जानें डिटेल

अधिसूचना के मुताबिक, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. कुछ पदों के लिए आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों (एसएसी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, आदि) के लिए केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गयी है.

यह भी पढ़ेंः RBI में ग्रेड बी अधिकारियों और सहायक प्रबंधकों के पदों पर बंपर भर्ती

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved