बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने 25 मार्च 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022 जारी की है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने BOB में शाखा प्राप्य प्रबंधक के पदों पर कुल 159 योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार BOB भर्ती 2022 के बारे में विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं. अपने इस लेख में हम आपको शाखा प्राप्य प्रबंधक पदों के लिए जारी बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती से संबंधित सभी जानकारी देंगे.

यह भी पढ़ें: BPSC के जरिए बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 40 हजार से ज्यादा पद, जानें डिटेल

शाखा प्राप्य प्रबंधक पदों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानें

आवेदन शुरू होने की तिथि- 25 मार्च 2022

आवेदन खत्म होने की तिथि- 14 अप्रैल 2022

इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा ने 25 मार्च 2022 को शाखा प्रबंधक प्राप्य प्रबंधक पदों के लिए भर्ती जारी की है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022 पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार में प्रोफेसर के पदों पर निकली कई भर्तियां, जानें आवेदन की आखिरी तारीख

बैंक ऑफ बड़ौदा रिक्रूटमेंट 2022 पीडीएफ

बैंक ऑफ बड़ौदा में शाखा प्राप्य प्रबंधक पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक 25 मार्च 2022 को एक्टिव हो गया है. इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या फिर नीचे दिए गए लिंक से सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए फोन नंबर, ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: AIIMS में 108 पदों में निकली भर्ती, यहां जानें सभी डिटेल्स, जल्द करें आवेदन

बैंक ऑफ बड़ौदा रिक्रूटमेंट 2022: अप्लाई ऑनलाइन नाउ

इच्छुक उम्मीदवार प्राप्य प्रबंधक पदों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022 के लिए पात्रता मानदंड को अवश्य चेक करें. बता दें कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए. इसके अलावा किसी भी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: RCFL Recruitment 2022: आरसीएफएल ने निकाली भर्तियां, जानिए कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए आयु सीमा को भी अवश्य चेक करें. बता दें कि आवेदन करने के लिए कम से कम 23 साल की उम्र होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 35 साल.

आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के बारे में भी पता होना चाहिए. बता दें कि जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 600 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिलाओं को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. एक और बात बता दें कि चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद शॉर्टलिस्टिंग के आधार पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड लोक सेवा आयोग में ऑफिसर पदों पर निकली भर्तियां, जानें कितना होगा सैलरी पैकेज