Home > SBI Recruitment: SBI में PO पद के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

SBI Recruitment: SBI में PO पद के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

  • एसबीआई में बैंक पीओ पदों पर भर्ती निकाली गई है
  • एसबीआई ने 1600 से अधिक पीओ पद पर भर्ती निकाली है
  • एसबीआई बैंक पीओ पद के लिए आवेदन शुरू हो चुका है

Written by:Sandip
Published: September 22, 2022 08:35:10 New Delhi, Delhi, India

बैंक में नौकरी (Bank Jobs) की तलाश करने वालों के लिए बेहतरीन मौका है. देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिशर (PO) के पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे में जो बैंक पीओ की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए अच्छा मौका है. एसबीआई बैंक पीओ (SBI Bank PO) के पदों पर आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिस को जरूर पढ़ें.

यह भी पढ़ेंः UPPCL Recruitment 2022: यूपीपीसीएल के टेक्नीशियन पद पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

नोटिफिकेशन के अनुसार, पीओ पद पर आवेदन करने की प्रक्रिया 22 सितंबर 2022 से शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर 2022 तक है. आपको बता दें, पीओ के 1673 पदों के लिए आवेदन निकाला गया है.

यह भी पढ़ेंः KGBV Recruitment 2022: शिक्षा विभाग में निकली वैकेंसी, जानें डिटेल्स

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. बता दें, इसमें किसी भी विषय से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं, उम्र की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र 21 साल होनी चाहिए. वहीं, अधिकतम आयु 30 साल रखी गई है. उम्र की गणना 1 अप्रैल 2022 के अनुसार की जाएगी. आरक्षित वर्गों को केंद्र सरकार के आयु सीमा छूट के तहत राहत दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः SSC CGL Exam 2022: एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के आवेदन शुरू, 20 हजार पदों पर होगी नियुक्तियां

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भी जमा करना होगा. सामान्य वर्ग के लिए 750 रुपये का शुल्क देय होगा. वहीं, SC/ST और PWD उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट दी गई है. शुल्क ऑनलाइन पेमेंट के द्वारा ही करना होगा.

यह भी पढ़ेंः EPFO Recruitment 2022: असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर भर्ती जारी, जल्द करें अप्लाई

पीओ पद के सेलेक्शन तीन चरणों में किया जाएगा. जिसमें पहले प्री परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद मेंस परीक्षा देनी होगी. आखिर में जीडी और इंटरव्यू लिया जाएगा. इसके बाद मैरिट लिस्ट निकाली जाएगी जिसके तहत नियुक्ति की जाएगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved