सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2022 (SSC CGLE 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. एसएससी सीजीएल 2022 में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एसएससी की तरफ से इस संबंध में शनिवार, 17 सितंबर 2022 को देर शाम विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया. एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व संस्थानों में ग्रुप बी और सी के लगभग 20 हजार पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले भर्ती नोटिफिकेशन और आवेदन शर्तें जरूर पढ़ें.

यह भी पढ़ें: EPFO Recruitment 2022: असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर भर्ती जारी, जल्द करें अप्लाई

एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 की आवेदन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 17 सितंबर 2022

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 8 अक्टूबर 2022

आवेदन की रसीद प्राप्त करने की आखिरी तारीख- 8 अक्टूबर 2022 (23:00)

ऑफलाइन आवेदन शुल्क चालान जनरेट करने की आखिरी तारीख- 8 अक्टूबर 2022 (23:00)

ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख- 9 अक्टूबर 2022 (23:00)

चालान के माध्यम फीस जमा कराने की आखिरी तारीख- 10 अक्टूबर 2022

एसएससी सीजीएल टीयर-1 परीक्षा की संभावित तिथि- दिसंबर 2022

एसएससी सीजीएल टीयर- 2 परीक्षा की संभावित तिथि- बाद में घोषित की जाएगी

रिक्त पदों की कुल संख्या- लगभग 20 हजार

यह भी पढ़ें: DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओ में निकली बंपर भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी

आयु सीमा के बारे में जानें

कुछ पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष, कुछ के लिए 18 से 30 और कुछ पदों के लिए 18 से 32 वर्ष तय की गई है. एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट दी जाएगी.

आवेदन योग्यता के बारे में जानें

सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है. हालांकि एसएससी सीजीएल में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: UPRVUNL Recruitment 2022: UP में बिजली विभाग में निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

कैसे करें आवेदन?

एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के साथ लॉगिन करके एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन से पहले पासपोर्ट साइज की रंगीन स्कैन्ड फोटो अपने पास जरूर रखें. आप अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.