Home > Sarkari Naukri: 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें UKPSC में आवेदन
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Sarkari Naukri: 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें UKPSC में आवेदन

उत्तराखंड जेल वार्डर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है। जिन उम्मीदवारोंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे यूके पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जल्द ही ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।

Written by:Gautam Kumar
Published: December 03, 2022 02:57:24 New Delhi, Delhi, India

Sarkari Naukri 2022 12th pass; अगर आप 12वीं पास हैं और नौकरी (Job) की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttrakhand Public Service Commission) ने जेल वार्डर भर्ती 2022 (Jail Warder Recruitment 2022) जारी की है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास मांगी गई है. इसके अलावा उम्मीदवारों को टाइपिंग का भी ज्ञान होना चाहिए. ये उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, उम्मीदवार जेए पद से संबंधित शिक्षा योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करना है आवेदन

दरअसल, उत्तराखंड में जेल वार्डर भर्ती 2022 के माध्यम से कुल 238 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इनमें से 214 रिक्तियां पुरुष जेल प्रहरियों के लिए जबकि 24 रिक्तियां महिला जेल प्रहरियों के लिए आरक्षित हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 05 दिसंबर 2022 है.

यह भी पढ़ें: NHM UP Recruitment 2022: यूपी में निकली 17 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

कौन कर सकते हैं आवेदन? 

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए. देवनागरी लिपि में हिंदी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार की हाइट कम से कम 165 सेमी और सीना 78.8 – 83.8 सेमी होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: HPSC Jobs 2022: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग पद पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स

उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु 35 वर्ष रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 जुलाई 2022 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को भी सरकारी मानदंडों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: ​​SAIL Recruitment 2022: सेल में कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, ये रही डिटेल्स

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in को खोलें.

स्टेप 2: होम पेज पर ‘Jail Warders Exam -2022 – Notification, Advertisement, Syllabus and Online Application (Recruitment Notifications)’ लिंक पर क्लिक कर के ओपन करें.

स्टेप 3: ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: यहां पूछे गए आवश्यक विवरण दर्ज करें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें.

स्टेप 5: पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें और इसे आगे के संदर्भ के लिए अपने पास रखें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved