HPSC Recruitment 2022: सरकारी जॉब (Government Job) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बढ़िया खबर सामन आई है. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC )ने इंजीनियरिंग में 53 पद पर ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है, जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र और इच्छुक है. वह 06 दिसम्बर 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती (Recruitment) अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू हो गई थी.

​यह भी पढ़ें: Bihar SSC Recruitment 2022: बिहार में SSC पद पर निकली भर्ती, इतना मिलेगा वेतन

योग्यता

उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट पास होना चाहिए. इसके अतिरिक्त हाईस्कूल तक हिंदी/ संस्कृत 1 सब्जेक्ट के रूप में पढ़ा होना आवश्यक है.

​यह भी पढ़ें: Wellington Cantt Recruitment 2022: बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी, देखें डिटेल्स

उम्र सीमा

जनरल वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 21 से 42 साल तय की गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकरी नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

सैलेरी

इस भर्ती अभियान के द्वारा चयनित उम्मदीवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-9 के सैलेरी मिलेगी.

​यह भी पढ़ें: TNPSC Recruitment 2022: लोक सेवा आयोग ने 700 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये और महिला, एससी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये देना होगा. इसके अलावा पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.

कैसे होगा चयन

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. इसी के तहत उम्मीदवार का चयन होगा.

​यह भी पढ़ें: UPSSSC Mains 2022: यूपी पीईटी पास के लिए 1200 से अधिक सरकारी नौकरी, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

कैसे करें अप्लाई

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.