काफी लंबे समय से सरकारी नौकरी (Government Jobs) का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है. जी हां, केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) जारी कर दी है. इसी के साथ इच्छुक अभ्यर्थी Kendriya Vidyalaya Sangathan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

अधिसूचना के जारी होने के बाद अब पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी और अन्य पदों पर भर्ती (KV Jobs 2022) हो रही है. जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है, वह रिक्त पदों पर हो रही भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: NHM UP Recruitment 2022: यूपी में निकली 17 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आपको बता दें कि इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन में विभिन्न पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवश्यक योग्यता की जांच कर लें. केवीएस द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिस में शैक्षिक योग्यता, जरूरी तारीखें और अन्य जानकारी दी गई है. अभ्यर्थी वाइस प्रिसिंपल, असिस्टेंट प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर, प्राइमरी टीचर, पीआरटी म्यूजिक समेत कई पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ​​SAIL Recruitment 2022: सेल में कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, ये रही डिटेल्स

केवीएस 2022 में भर्ती के लिए कैसे आवेदन करें-

1- सबसे पहले आपको केन्द्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट- kvsangathan.nic.in पर जाना होगा.

2- होमपेज पर KVS रिक्रूटमेंट 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा.

3- यहां पर आपको पंजीकरण करना होगा.

4- इसके बाद खाली पद के लिए आवेदन करना होगा.

5- त्रुटिरहित सटीक जानकारी दर्ज करनी होगी.

6- इसके बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे.

7- आवेदन जमा करें और भविष्य की सुविधा के लिए इसे डाउनलोड कर के रख लें.