Home > इलाहाबाद यूर्निवर्सिटी के कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, जानें प्रक्रिया
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Uttar Pradesh, India

इलाहाबाद यूर्निवर्सिटी के कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, जानें प्रक्रिया

इलाहाबाद यूर्निवर्सिटी (Allahabad University) के विभिन्न कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली गई है. उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख तक अपना आवेदन ऑफलाइन मोड में जमा करा सकते हैं.

Written by:Sandip
Published: August 30, 2022 05:53:04 Uttar Pradesh, India

इलाहाबाद यूर्निवर्सिटी (Allahabad University) के विभिन्न कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली गई है. इलाहाबाद यूर्निवसिर्टी के सदनलाल सांवलदास खन्ना महिला कॉलेज और श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न विषयों के लिए सहायक प्रोफेसर और प्रिंसिपल प्रोफेसर के कुल 15 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किये गए हैं. आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भी जारी कर दिये गए हैं. उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख तक अपना आवेदन ऑफलाइन मोड में जमा करा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः BTSC Recruitment 2022: बीटीएससी के कई पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

सदनलाल सांवलदास खन्ना महिला महाविद्यालय (SSKGDC) द्वारा सोमवार, 29 अगस्त 2022 को जारी विज्ञापन के अनुसार, अर्थशास्त्र, शिक्षा, हिंदी, म्यूजिक-इंस्ट्रूमेंटल, फिलॉस्फी, जूलॉजी और अंग्रेजी के कुल 9 सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Recruitment 2022: हरियाणा पुलिस में निकली शानदार भर्ती, इस तारीख के पहले करें लें आवेदन

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, sskhannagirlsdc.ac.in पर भर्ती सेक्शन में उपलब्ध कराए गए लिंक भर्ती विज्ञापन देख सकते हैं.

उम्मीदवार अपना आवेदन 30 सितंबर 2022 तक महाविद्यालय के कार्यालय में जमा करा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः FCI Recruitment 2022: एफसीआई ने 113 पदों की भर्ती के लिए जारी की अधिसूचना, जानें डिटेल्स

वहीं, श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय (SPMGDC) द्वारा जंतु विज्ञान, रसायन विज्ञान, संस्कृत, वनस्पति विज्ञान और प्राचीन इतिहास के कुल 5 सहायक प्रोफेसर पदों और प्राचार्य एवं प्रोफेसर के एक पद के लिए भर्ती विज्ञापन 23 अगस्त 2022 को जारी किया गया.

यह भी पढ़ेंः RPSC Recruitment 2022: राजस्थान सरकार ने निकाली बंपर वैकेंसी, जानें डिटेल्स

उम्मीदवारों से ऑफलाइन मोड में 22 सितंबर 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. उम्मीदवार भर्ती विज्ञापन और आवेदन हेतु अप्लीकेशन फॉर्म को इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट, allduniv.ac.in पर दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लेना चाहिए.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved