BTSC Recruitment 2022: अगर आप नौकरी तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Service Commission) ने हेल्थ विभाग (Health Department Recruitment) के कई पदों पर भर्ती निकाली है, जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक है. वह BTSC की आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in या btsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनालाइन अप्लाई कर सकते हैं. हेल्थ विभाग के इन पदों पर अप्लाई करने करने की लास्ट डेट 1 सिंतबर 2022 है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह भर्ती बिहार फीमेल हेल्थ वर्कर (एएनएम) के पदों पर निकाली गई है. इस भर्ती अभियान के तहत केवल 10,709 पदों पर भर्तियां (BTSC Recruitment) की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Indian Coast Guard Recruitment 2022: आईसीजी के इन पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स
वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद – 10,709
अनारक्षित पद – 3539
इडब्लूएस पद – 868
एससी पद – 2188
एसटी पद – 82
पिछड़ा वर्ग की महिला पद – 438
अति पिछड़ा वर्ग पद – 2403
पिछड़ा वर्ग पद – 1191
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआती तारीख- 2 अगस्त 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 1 सितंबर 2022
यह भी पढ़ें: TS ICET Result 2022: टीएस आईसीईटी का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपने नंबर
शैक्षणिक योग्यता
बता दें कि 12वीं पास के साथ एएनएम डिप्लोमा की डिग्री की जरूरी है. उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दी गयी जानकारी को पढ़ लें.
आयु सीमा
उम्मीदवार के लिए इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष तय की गयी हैं. आयु सीमा के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गयी है.
यह भी पढ़ें: FCI Recruitment 2022: एफसीआई ने 113 पदों की भर्ती के लिए जारी की अधिसूचना, जानें डिटेल्स
अप्लाई फीस
जनरल / ओबीसी/ ईडब्लूएस – 200 रुपये
एसी/एसटी -50 रुपये
दिव्यांग / महिला- 50 रुपये
इतनी मिलेगी सैलरी
उम्मीदवारों को ग्रेड पे 2400 के तहत 52100 से लेकर 20200 रुपये वेतन दिया जाएगा. इन पदों पर चयन बीटीएससी द्वारा तैयार मेरिट के तहत होगा.