Home > SBI में SO के पद पर भर्तियां, जानें कब और कहां कर सकते हैं आवेदन
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .

SBI में SO के पद पर भर्तियां, जानें कब और कहां कर सकते हैं आवेदन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. उम्मीदवार 20 सितंबर तक अपना आवेदन कर सकते हैं.

Written by:Sandip
Published: September 13, 2022 04:10:01

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi/Careers पर जाकर कर सकते हैं. आवेदन शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः HPSCB Recruitment 2022: एचपीएससीबी में सहायक प्रबंधक की भर्ती, जानें पूरी डिटेल

उम्मीदवारों को बता दें कि, वह अपना आवेदन 20 सितंबर 2022 तक कर दें. 20 सितंबर तक आवेदन की आखिरी तारीख है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 30 पदों पर भर्तियां निकाली है. ऐसे में उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है. इन भर्तियों में मैनेजर से लेकर असिस्टेंट समेत की पद शामिल किये गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए पूरी जानकारी लेकर ही आवेदन करें.

यह भी पढ़ेंः TSPSC Recruitment 2022: टीएसपीसी ने कई पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स

नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों को अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता के बारे में जानकारी मिलेगी. क्योंकि, अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. वहीं आयु सीमा की बात करें तो, इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 32 से 35 साल तय की गई है. हालांकि, अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग आयुसीमा तय की गई है. 

यह भी पढ़ेंः PPSC Recruitment 2022: सिविल जज के पदों पर निकली कई भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

इसके अलावा उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा. इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति /दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.

यह भी पढ़ेंः BPSC ने सहायक पदों पर निकाली है भर्ती, जानें आवेदन करने की पूरी डिटेल

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा. सबसे पहले उम्मीदवारों को परीक्षा में भाग लेना होगा. परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इसके बाद मैरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved