Home > Rajasthan Civil Judge Recruitment: सिविल जज के 120 पदों के लिए आवेदन शुरू
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Rajasthan, India

Rajasthan Civil Judge Recruitment: सिविल जज के 120 पदों के लिए आवेदन शुरू

राजस्थान हाईकोर्ट ने सिविल जज के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. अंतिम तारीख 31 अगस्त 2021 है. आवेदन ऑनलाइन भरे जा रहे हैं.

Written by:Sandip
Published: August 02, 2021 11:58:31 Rajasthan, India

राजस्थान हाईकोर्ट ने सिविल जज के पदों पर भर्ती के लिए 22 जुलाई, 2021 को अधिसूचना जारी की है. ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2021 है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट, hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

सिविल जज के कुल 120 पद भरे जाने हैं. इस भर्ती के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की हो. साथ ही अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में भाग ले चुके या हिस्सा ले रहे उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways Recruitment: रेलवे में 10वीं पास के लिए 1664 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए और 40 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के अनुसार की जाएगी. इसके साथ ही रिजर्व कटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है.

यह भी पढ़ेंः UP Panchayat Assistant: पंचायत सहायकों की बंपर भर्ती, डाउलोड करें अप्लीकेशन फॉर्म

आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट, hcraj.nic.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करना होगा. अब एक नया टैब ओपन होगा. यहां संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें. अब ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल में एंटर करें. यहां उपलब्ध लिंक के माध्यम से आप रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः Job Vacancy: योगी सरकार ने शिक्षकों के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, इन तरीकों से होगा चयन

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved