भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए लोगों के लिए अच्छा मौका है. नार्थ सेंट्रल रेलवे (एनसीआर) (North Central Railway, NCR), प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत कुल 1664 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर अप्रेंटिस के पद के लिए भर्ती कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः UP Panchayat Assistant: पंचायत सहायकों की बंपर भर्ती, डाउलोड करें अप्लीकेशन फॉर्म

इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 02 अगस्त, 2021 से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 01 सितंबर, 2021 है. आवेदन करने की लास्ट डेट बीतने के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

नार्थ सेंट्रल रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा पास होने के साथ-साथ आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए. वहीं वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), वायरमैन और कारपेंटर के लिए 8 वीं कक्षा और आईटीआई / ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए. एजुुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

यह भी पढ़ेंः Job Vacancy: योगी सरकार ने शिक्षकों के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, इन तरीकों से होगा चयन

नार्थ सेंट्रल रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्रेंटिस के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा, जो 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा. वहीं इस परीक्षा से जुड़ी से ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः UPSC CMS Recruitment: मेडिकल ऑफिसर के 800 से अधिक पदों पर भर्ती, जानें डिटेल