उत्तर प्रदेश में संस्कृत और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे है. योगी सरकार ने यूपी के स्कूलों में संस्कृत के टीचर के खाली पदों को भरने के लिए भारी वैकेंसी की घोषणा की है. राज्य में फिलहाल भाषा के अध्यापकों के कई पदों पर टीचर की जरूरत है. इन पदों पर टीचरों की जल्द से जल्द भर्ती कराने पर जोर दिया जाएगा ताकि राज्य में छात्रों को संस्कृत पढ़ाने के लिए पर्याप्त टीचर हों. 

यह भी पढ़ेंः SSC CGL Recruitment 2020-21: विभिन्न विभागों में 7035 पदों पर भर्तियां

परमानेंट टीचर की भर्ती नहीं है ये 

यूपी सरकार अभी जिन शिक्षकों की भर्ती कर रही है वह परमानेंट भर्ती नहीं है. यह भर्ती  शैक्षिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 (ग्रीष्मावकाश की अवधि को छोड़कर) के लिये ही होगी. सरकार के अनुसार पूर्व मध्यम स्तर के शिक्षक पद के लिए हर महीने 12,000 रुपये का वेतन  दिया जायेगा और उत्तर मध्यम स्तर के शिक्षक पद के लिए हर महीने 1500 हजार रुपये का वेतन दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः Income Tax विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी

ऐसे होगा चयन 

लोगों के चयन के लिए एक समिति का गठन किया गया है. नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले लोगों को चयन समिति को अपना इंटरव्यू संस्कृत भाषा में ही देना होगा. किसी व्यक्ति के चयन के लिए 120 अंक उसके शिक्षा के आधार पर दिए जाएंगे वहीं इंटरव्यू के कुल 80 अंक हैं. इस चयन में राज्य सरकार की मौजूदा आरक्षण नीति को भी ध्यान में रखा जाएगा. 

उत्तर प्रदेश में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने शिक्षकों की इन नई वैकेंसी को जारी किया है. 

यह भी पढ़ेंः रक्षा मंत्रालय में 458 पदों पर भर्तियां, 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार करें आवेदन