Home > Government Jobs: आज बंद हो जाएगा इन सरकारी भर्तियों की रजिस्ट्रेशन, जल्द करें आवेदन
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Government Jobs: आज बंद हो जाएगा इन सरकारी भर्तियों की रजिस्ट्रेशन, जल्द करें आवेदन

  • यूपीएससी एनडीए भर्ती में कुल 395 पद भरे जाएंगे.
  • यूपीपीसीएल भर्ती के तहत कुल 15 अधिकारियों के पद भरे जाने हैं.
  • यूपीएससी सीडीएस भर्ती अधिसूचना में कहा गया है कि कुल 341 पद भरे जाएंगे.

Written by:Gautam Kumar
Published: January 10, 2023 07:05:37 New Delhi, Delhi, India

सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. आज हम आपको तीन ऐसी भर्ती के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका आज रजिस्ट्रेशन समाप्त होने वाला है. तो आप आगे इस खबर को पढ़ कर इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: SSC Recruitment 2023: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका, SSC ने निकाली भर्तियां

यूपीएससी एनडीए भर्ती 2023

संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी (UPSC) आज यूपीएससी एनडीए (UPSC NDA) और एनए परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर देगा. अधिसूचना 21 दिसंबर, 2022 को जारी की गई थी. इच्छुक उम्मीदवार पात्रता, महत्वपूर्ण तिथियां, आयु सीमा और अन्य विवरण इसके आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं. आवेदन यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जमा किए जाने चाहिए. अधिसूचना के मुताबिक आज शाम छह बजे रजिस्ट्रेशन समाप्त हो जाएगा. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 395 पद भरे जाएंगे.

यूपीएससी आज सीडीएस के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो भी बंद कर रहा है. परीक्षा 16 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा और महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं नौकरी के देवता? जॉब नहीं मिल रही तो आज से ही शुरू करें इनकी पूजा

यूपीपीसीएल लेखा अधिकारी भर्ती 2022

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) आज, 10 जनवरी, 2023 को लेखा अधिकारी के पद के लिए आवेदन विंडो बंद कर देगा. योग्य उम्मीदवार रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर आवेदन कर सकते हैं.

UPPCL भर्ती के तहत कुल 15 अधिकारियों के पद भरे जाने हैं. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) फरवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में आयोजित होने वाला है.

यह भी पढ़ें: UP Sarkari Naukri: साल 2023 में यूपी में आने वाली है बंपर भर्तियां, भरे जाएंगे 49,000 सरकारी पद

यूपीएससी सीडीएस भर्ती 2023

संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी आज सीडीएस के लिए upsc.gov.in पर रेजिस्ट्रेशन बंद कर देगा. आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी UPSC CDS 2023 नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कुल 341 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अधिसूचना में कहा गया है कि प्रवेश नागरिक सुरक्षा सेवा परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवारों को ओटीआर के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

अधिसूचना में बताया किया गया है कि परीक्षा 16 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा और महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved