Home > Delhi University के इस कॉलेज में निकली विभिन्न विभागों में फैक्लटी की भर्ती
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Delhi University के इस कॉलेज में निकली विभिन्न विभागों में फैक्लटी की भर्ती

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के लक्ष्मीबाई कॉलेज (Lakshmibai College) ने अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है.

Written by:Sandip
Published: June 15, 2022 06:02:30 New Delhi, Delhi, India

अगर आप अध्यापन (Teaching) के क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के लक्ष्मीबाई कॉलेज (Lakshmibai College) ने अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है. नियुक्तियां अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, संस्कृत, पंजाबी और वाणिज्य समेत अन्य विभागों के लिए की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं का सरकार से क्या है सवाल

नोटिफिकेशन के मुताबिक, नियुक्ति कुल 104 पदों पर पर की जा रही है. उम्मीदवारों को लक्ष्मीबाई कॉलेज (DU) भर्ती 2022 नौकरियों की अधिसूचना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट lakshmibaicollege.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 21 जून 2022 है.

यह भी पढ़ेंः AAI ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 400 पदों पर भर्ती, 15 जून से आवेदन शुरू

कॉमर्स के 12, कंप्यूटर साइंस 04 के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. वहीं इंग्लिश विषय में 13 विषयों में नियुक्तियां की जाएंगी. इसके अलावा, हिंदी 08, हिस्ट्री 02, होम साइंस 11, पंजाबी के 11 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. इसके अलावा संस्कृत के 04, EVS 04 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

यह भी पढ़ेंः UPPSC PCS Exam 2022: तहसीलदार और एक्साइज इंस्पेक्टर के 50-50 पद बढ़े, जानें

कैसे करें आवेदन

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट दिल्ली विश्वविद्यालय सहायक प्रोफेसर भर्ती पेज https://lakshmibaicollege.in/पर जाएं

– यहां आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.

– इसके बाद आप जरूरी दस्तावेज जमा करें.

– इसके बाद आपको शुल्क का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़ेंः SSC Delhi Police Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

बता दें, उम्मीदवारों को आवेदन यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 500 रुपये देना होगा. इसके अलावा, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों और महिला आवेदकों के आवेदकों से कोई आवेदन शुल्क माफ है. ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेश को ध्यान से पढ़ें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved