SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022: पुलिस की नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है. दिल्ली पुलिस में हेड कॉनस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 16 जून, 2022 है. चलिए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी सभी जानकारी.

Delhi Police Head Constable में कितने पदों पर भर्ती

इस भर्ती अभियान में हेड कॉन्स्टेबल पद पर कुल 835 भर्तियां निकलीं हैं. इनमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 559 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 276 पद शामिल है.

यह भी पढ़ें: UP Sarkari Naukari: यूपी में शिक्षा विभाग में निकली बंपर भर्ती, मिलेगा अच्छा वेतन

Delhi Police Jobs के लिए शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होने चाहिए. इसके अलावा विशेष अंग्रेजी में 30 wpm या हिंदी में 25wpm टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Govt Jobs: 10वीं-12वीं पास के लिए आई सरकारी नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

Delhi Police Jobs: आयुसीमा और आवेदन शुल्क

इन पदों पर अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक होनी चाहिए. वहीं, अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी / एसटी / महिला / पीडब्ल्यूडी / ईएसएम वाले उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

यह भी पढ़ें: IBPS RRB Recruitment: क्लर्क और बैंक PO के पदों पर भर्ती, जानें डिटेल

जानें दिल्ली पुलिस भर्ती में वेतन कितना होगा

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 4 के तहत 25500 रुपये से 81100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Indian Railway Jobs: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली वैकेंसी, बिना एग्जाम सीधे भर्ती

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), टाइपिंग टेस्ट (25 मार्क्स का) और चौथा चरण कंप्यूटर (फॉर्मेटिंग) टेस्ट होगा.