सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) का ऐलान किया है. लेकिन इस योजना को लेकर बिहार के युवा बवाल कर रहे हैं. साथ ही सरकार से वह सवाल भी कर रहे हैं. सेना भर्ती की नई योजना से नाराज यवक ट्रेन और सड़क को जाम कर रहे हैं. बिहार के कई जिलों में युवा सड़क पर नजर आए और सरकार की इस नई योजना का विरोध किया.

यह भी पढ़ेंः AAI ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 400 पदों पर भर्ती, 15 जून से आवेदन शुरू

केंद्र सरकार ने युवाओं को नौकरी देने के लिए स्कीम लेकर आयी. लेकिन ये स्कीम युवाओं को पसंद नहीं आई. वहीं, विपक्ष भी इसे रोजगार के नाम पर ठगी करार दे रहे हैं. लेकिन ऐसा क्यों. चलिए हम आपको पहले युवाओं का वह सवाल बता रहें जो वह सरकार से कर रहे हैं और वह लाजमी भी है.

यह भी पढ़ेंः ‘डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां’, PM मोदी के वादे पर कांग्रेस ने सवाल उठाए

युवाओं का सरकार से सवाल

युवाओं का सरकार से सवाल है कि, अग्निपथ योजना में 4 साल के लिए भर्ती की जाएगी और चार साल पूरे होने पर भले ही 25 प्रतिशत अग्निवीरों को स्थायी कैडर में भर्ती कर लिया जाएगा. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि 10वीं और 12वीं पास कर अग्निवीर बने 75 प्रतिशत युवाओं के पास चार साल के बाद क्या विकल्प होगा? भले ही सरकार सेवा निधि के रूप में उसे 12 लाख रुपये देंगी लेकिन उन्हें दूसरी नौकरी दिलवाने के लिए सरकार के पास क्या ठोस योजना है?

यह भी पढ़ेंः DDA ने जूनियर इंजीनियर समेत विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल

ये दो सवाल युवाओं के लिए लाजमी है. क्योंकि अग्निवीर बनने के लिए उम्मीदवारों को उतनी ही मेहनत करनी होगी जितनी वह सेना में स्थायी भर्ती के लिए करेंगे. वहीं, हंगामा कर रहे युवाओं का कहना है कि सेना में भर्ती के लिए दो साल पहले ही शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने के बाद भी उन्‍हें नौकरी नहीं मिली है. दो साल से सेना भर्ती कार्यालय का चक्‍कर लगाकर थक गए हैं, लेकिन कोई सही जवाब नहीं दिया जाता. उनकी उम्र खत्म हो रही है. पुरानी भर्ती रोक कर नई भर्ती का ऐलान हो रहा तो ऐसे में उनका जीवन दांव पर लगा है.

आपको बता दें, सरकार ने अग्निवीर के लिए किसी पेंशन का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, सरकार ने अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता देने की बात कही है.

यह भी पढ़ेंः SSC Delhi Police Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

अग्निपथ भर्ती योजना में क्या मिलेगा

– युवा चार साल तक सेना में अपनी सेवा दे सकेंगे.

– चार साल के दौरान उन्हें वेतन भी दिया जाएगा.

– चार साल बाद भी उन्हें भविष्य के अवसर प्राप्त होंगे.

– चार साल बाद नौकरी छोड़ने पर सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा.

– इस भर्ती में 17.5 से लेकर 21 साल के युवाओं को मौका मिलेगा.

– चार साल बाद उन्हें नौकरी से मुक्त किया जाएगा. हालांकि, कुछ को आगे भी मौका दिया जा सकता है.

– इस भर्ती के लिए 10वीं या 12वीं पास वालों को मौका मिलेगा.