Home > राजस्थान में 9760 वरिष्ठ शिक्षकों की बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Rajasthan, India

राजस्थान में 9760 वरिष्ठ शिक्षकों की बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न विषयों के लिए वरिष्ठ शिक्षकों के लिए भर्ती निकाली है. शिक्षकों के कुल 9760 पदों पर भर्ती की जानी है.

Written by:Sandip
Published: April 06, 2022 07:25:05 Rajasthan, India

राजस्थान सरकारी शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा अवसर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान सरकार के माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न विषयों के लिए वरिष्ठ शिक्षकों के लिए भर्ती निकाली है. आयोग ने 5 अप्रैल को ही अधिसूचना जारी की है. इसके अनुसार अंग्रेजी, हिंदी, गणित, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, पंजाबी और उर्दू विषयों के लिए वरिष्ठ शिक्षकों के कुल 9760 पदों पर भर्ती की जानी है.

य़ह भी पढ़ेंः DDA में 378 ऑफिस असिस्टेंट और डीईओ पदों पर निकली है भर्ती, जानें डिटेल

आयोग की अधिसूचना के अनुसार हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, उर्दू एवं पंजाबी विषय के लिए वरिष्ठ अध्यापक पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित विषय में स्नातक या समकक्ष डिग्री उत्तीर्ण किया होना चाहिए. इसके साथ एनसीटीई से मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त किया होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः इस राज्य में 15 हजार प्राइमरी शिक्षकों की बंपर भर्ती, आवेदन शुरू

वहीं, विज्ञान विषयों के लिए उम्मीदवारों को कम से कम दो सम्बन्धित विषयों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए और साथ में शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा जरूरी है. वहीं, सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए कम से कम दो सम्बन्धित विषयों में डिग्री एवं शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः बिजली विभाग में निकली भर्ती, शानदार मिलेगा वेतन, जानें कौन कर सकेगा आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर दिए गए लिंक से अप्लीकेशन पोर्टल, sso.rajasthan.gov.in पर जा सकेंगे. इस पोर्टल पर उम्मीदवारों को पहले अपने आइडी प्रूफ व अन्य विवरणों के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर अपने यूजर आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी और आखिरी तारीख 10 मई 2022 निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ेंः NTPC में एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की आखिरी तारीख

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved