Home > UP के YouTuber ने कमाए 1 करोड़! पड़ा Income Tax का छापा
opoyicentral

1 year ago .New Delhi, India

UP के YouTuber ने कमाए 1 करोड़! पड़ा Income Tax का छापा

यूट्यूबर ने कमाए 1 करोड़ इनकम टैक्स का छापा (प्रतीकात्मक फोटोः Freepik)

यूपी में यूट्यूबर के घर इनकम टैक्स ने छापेमारी की यूट्यूबर ने चैनल से 1 करोड़ से अधिक कमाई की यूट्यूबर के परिवार ने कहा लोगों ने गलत शिकायत की

Written by:Sandip
Published: July 17, 2023 11:51:11 New Delhi, India

YouTuber: उत्तर प्रदेश में एक YouTuber के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. यूट्यूबर तस्लीम का घर बरेली के नवाबगंज में है. छापेमारी में उसके घर से 24 लाख रुपये बरामद किये गए. तस्लीम पर आरोप है कि वह यूट्यूब के जरिए वह गलत तरीके से पैसे कमा रहा. इसकी शिकायत की गई तो नवाबगंज पुलिस और आयकर विभाग ने छापेमारी की. इसी दौरान 24 लाख रुपये बरामद किये गए.

वहीं, यूट्यूबर तस्लीम का भाई फिरोज ने बताया है कि, सारे आरोप गलत हैं. उसका कहना है कि ये साजिश के तहत किया जा रहा है और फंसाया जा रहा है. बताया जाता है कि फिरोज तस्लीम के यूट्यूब कंपनी में बतौर मैनेजर काम कर रहा है. उसका कहना है कि तस्लीम ने कोई गलत काम नहीं किया और जो भी पैसे कमाए हैं वह चैनल के जरिए ही कमाए हैं.

यह भी पढ़ेंः Seema Haider: अब मीडियाबाजी खत्म यूपी ATS के शिकंजे में पाकिस्तान की सीमा हैदर

YouTuber ने कमाए 1 करोड़

फिरोज ने बताया कि, तस्लीम का चैन काफी अच्छा चलता है जिसका नाम है Treading Hub 3.0 जिसके जरिए शेयर बाजार की जानकारी दी जाती है. फिरोज ने बताया, इस यूट्यूब चैनल से 1.2 करोड़ अब तक कमाई हो चुकी है. साथ ही 40,0000 का इनकम टैक्स भी जमा कराया गया है. इस यूट्यूब चैनल से अच्छी आमदनी होती है बाकी कोई गलत काम नहीं किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Rajya Sabha Election: राज्यसभा में 11 सदस्यों के चुनाव के लिए नहीं होंगे मतदान

तस्लीम के पिता मौसम खान द्वारा भी कहा गया है कि, उनके बेटे तस्लीम पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. छापेमारी करने आई टीम को सारे कागजात दिखाए गए जो सही थे. तस्लीम का यूट्यूब चैनल काफी समय से चल रहा है और इनकम भी अच्छी हो रही थी. पैसे आने के बाद कारोबार को आगे बढ़ाया जाने लगा. लेकिन उसकी आमदनी से कुछ लोग नाखुश थे. इसी वजह से गलत शिकायत की गई.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved