Home > Jacinda Arden की पीएम पद से इस्तीफे की वजह सुन कर आप हैरान हो जाएंगे
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Jacinda Arden की पीएम पद से इस्तीफे की वजह सुन कर आप हैरान हो जाएंगे

  • न्यूजीलैंड की प्रधान मंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है 
  • उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि वह अब चुनाव की मांग नहीं करेंगी.  
  • उन्होंने कहा कि वह फरवरी की शुरुआत में इस्तीफा देंगी.  

Written by:Gautam Kumar
Published: January 19, 2023 04:33:17 New Delhi, Delhi, India

Jacinda Ardern Resign Reason in Hindi:  न्यूजीलैंड (New Zealand) की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने अपने इस्तीफे (Resignation) की घोषणा की है. उन्होंने ऐलान किया कि वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगी. उसने कहा कि वह फरवरी की शुरुआत में इस्तीफा दे देगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसिंडा ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, लेकिन मैं जानती हूं कि न्यूजीलैंड की जनता को प्रभावित करने वाले मुद्दे इस साल और चुनाव तक सरकार के ध्यान में रहेंगे.

यह भी पढ़ें: चीन को पछाड़ भारत बना दुनिया का सबसे बड़ी आबादी वाला देश! देखें टॉप-10 Most Populous Country

उन्होंने अपनी लेबर पार्टी के सदस्यों की एक बैठक में कहा, “मेरा समय आ गया है. मेरे पास और चार साल तक सेवा करने की क्षमता नहीं है.” अर्डर्न 2017 में एक गठबंधन सरकार के प्रधानमंत्री बनी थी. उन्होंने तीन साल बाद व्यापक चुनावी जीत के लिए केंद्र-वाम लेबर पार्टी का नेतृत्व किया. लेकिन हाल के चुनावों में उनकी पार्टी और व्यक्तिगत लोकप्रियता में गिरावट देखी गई है.

ग्रीष्मावकाश से संसद लौटने के बाद अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति में, उन्होंने ब्रेक के दौरान लेबर के वार्षिक कॉकस रिट्रीट को बताया कि उन्हें लगा कि उनमें नेता के रूप में बने रहने की ऊर्जा होगी, “लेकिन नहीं, मैं ऐसा नहीं कर पाउंगी”. अर्डर्न ने कहा कि अगला आम चुनाव शनिवार, 14 अक्टूबर को होगा और तब तक वह एक निर्वाचित सांसद के रूप में बनी रहेंगी. उन्होंने कहा कि मैं इस्तीफा इसलिए नहीं दे रहा हूं क्योंकि मुझे हारने का डर है, बल्कि हमें भरोसा है कि हम अगला चुनाव भी जीतेंगे.

यह भी पढ़ें: नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को जबकि त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोटिंग, 2 मार्च को आएगा रिजल्ट

अर्डर्न ने कहा कि वह 7 फरवरी से पहले इस्तीफा देंगी. वहीं, उप प्रधानमंत्री ग्रांट रॉबर्टसन ने कहा कि वह अपना नाम प्रधानमंत्री आगे नहीं रखेंगे.

अर्डर्न ने बताया कि उनके इस्तीफे के पीछे कोई रहस्य नहीं है. बल्कि मैं साफ-साफ कहना चाहती हूं कि मैं भी एक इंसान हूं और हमसे जितना हो सकता है, हम अपना बेस्ट देते हैं. लेकिन मेरे लिए यह फैसला लेने का समय आ गया है.

यह भी पढ़ें: कौन है अब्दुल रहमान मक्की, जिसे UN ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया

अर्डर्न ने कहा कि मैं अब मैं जा रही हूं. क्‍योंकि इस तरह की पोजीशन के साथ काफी जिम्‍मेदारी भी आती है. इसके साथ ही यह जिम्मेदारी भी आती है कि आप यह भी तय करें कि आप नेतृत्व के लिए कब फिट हैं और कब नहीं?

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved