Home > ओम बिरला ने पीएम मोदी, अमित शाह और सोनिया गांधी समेत सांसदों के साथ क्यों की बैठक?
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

ओम बिरला ने पीएम मोदी, अमित शाह और सोनिया गांधी समेत सांसदों के साथ क्यों की बैठक?

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित करने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों की एक बैठक बुलाई. इस बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह और सोनिया गांधी समेत कई सांसद मौजूद रहे.

Written by:Sandip
Published: August 11, 2021 12:14:30 New Delhi, Delhi, India

लोकसभा का मॉनसून सत्र अब खत्म हो गया है इसकी कार्यवाही अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक बैठक बुलाई, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई सांसदों ने हिस्सा लिया.

ये मुलाकात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कक्ष में हुई. सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी स्पीकर बिरला से मिलने पहुंचे. इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस, अकाली दल, वाईएसआरसीपी, बीजू जनता दल समेत कई विपक्षी दलों के नेता भी पहुंचे स्पीकर बिरला से मिलने पहुंचे.

यह भी पढ़ेंः सांसदों के टेबल पर चढ़कर हंगामा करने पर भावुक हुए वेंकैया नायडू, बोले- रातभर सो नहीं सका

वहीं, इस बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ने सभी दलों के नेताओं से आग्रह किया कि भविष्य में सदन में चर्चा और संवाद को प्रोत्साहित करें. उन्होंने कहा कि चर्चा और संवाद से ही जनता का कल्याण होगा.

इससे पहले ओम बिरला ने बुधवार को सुबह कार्यवाही शुरू होने पर बताया कि 17वीं लोकसभा की छठी बैठक 19 जुलाई 2021 को शुरू हुई और इस दौरान 17 बैठकों में 21 घंटे 14 मिनट कामकाज हुआ.

यह भी पढ़ें: OBC विधेयक पर बोले असदुद्दीन ओवैसी-मुसलमानों को आरक्षण नहीं, मुंह में खजूर मिलेगा

उन्होंने कहा, ‘‘सदन में कामकाज अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा.’’ उन्होंने बताया कि व्यवधान के कारण 96 घंटे में करीब 74 घंटे कामकाज नहीं हो सका.

उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान संविधान (127वां संशोधन) विधेयक सहित कुल 20 विधेयक पारित किये गए. चार नये सदस्यों ने शपथ ली. उन्होंने बताया कि मॉनसून सत्र के दौरान 66 तारांकित प्रश्नों के मौखिक उत्तर दिये गए और सदस्यों ने नियम 377 के तहत 331 मामले उठाये.

यह भी पढ़ें: खुदीराम बोस: भारत का वो क्रांतिकारी बेटा जो महज 18 साल की उम्र में फांसी पर झूल गया

वहीं, राज्यसभा में भी मॉनसून सत्र में खूब हंगामा हुआ. इस बीच राज्यसभा के सभापति व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सदन में कुछ विपक्षी सांसदों के मेज पर चढ़ने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि वह “लोकतंत्र के मंदिर” में बेअदबी के कारण सो नहीं पाए. नायडू ने मंगलवार की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें ‘अगस्त सदन’ में उकसावे या निचले स्तर का कारण खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भयावह भूस्खलन, 40 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved