Home > रेलवे ट्रैक पर क्यों लगे होते हैं W/L और सी/फा के बोर्ड? जानें यहां
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

रेलवे ट्रैक पर क्यों लगे होते हैं W/L और सी/फा के बोर्ड? जानें यहां

आपने भी ट्रेन में सफर करने के दौरान रेलवे ट्रैक के आस-पास लगे साइन बोर्ड पर नजर तो मारी ही होगी परंतु क्या आपको उनका मतलब पता है? अगर नहीं, तो जानिए यहां.

Written by:Vishal
Published: April 09, 2022 04:06:40 New Delhi, Delhi, India

अगर आपने कभी ट्रेन (Train) में सफर किया है तो जरूर ध्यान दिया होगा कि रेलवे स्टेशन (Railway Station) और रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर कई तरह के साइन बोर्ड लगे होते हैं. इसमें से कई चिन्हों के बारे में हमें पता नहीं होता. रेलवे ट्रैक पर W/L, W,T/P,T/G और सी/फा लिखे बोर्ड भी आपने जरूर देखे होंगे, लेकिन क्या आपको इनका मतलब पता है? अगर नहीं, तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा.

यह भी पढ़ेंः आप भी पैदल क्रॉस करते हैं रेलवे लाइन? हो जाएं सावधान, वरना जाना पड़ेगा जेल

W या W/L का मतलब जानें

W या W/L एक सीटी संकेतक शब्द है. आपने रेलवे ट्रैक के किनारे लगे पीले बोर्ड पर लिखे W या W/L शब्द को जरूर पढ़ा होगा. यहां W का मतलब होता है Whistle यानी सीटी जबकि W/L का मतलब होता है Whistle for level crossing यानी W/L लेवल क्रासिंग के लिए सीटी सूचक शब्द है. आमतौर पर इस तरह के बोर्ड रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 250 मीटर की दूरी पर लगाए जाते हैं.

सी /फा का मतलब जानें

सी /फा भी एक सीटी संकेतक शब्द ही है. ये W/L का हिंदी रूपांतरण है. सी/फा का मतलब होता है सीटी बजाओ आगे फाटक है.

यह भी पढ़ेंः Travel Insurance कराया क्या? जरूरत और फायदे सुन आज ही करा लेंगे

W/B का मतलब जानें

W/B का मतलब Whistle for Bridge यानी आगे पुल है सीटी बजाओ. ये साइन बोर्ड रेलवे ट्रैक पर किसी पुल के पहले लगाया जाता है. इसे देखकर ट्रेन का लोको पायलट हॉर्न बजाता है.

T/P या T/G का मतलब जानें

T किसी चीज की खत्म होने को बताता है लेकिन रेलवे ट्रैक पर लगे T/P साइन बोर्ड का मतलब Termination of speed restriction for passenger होता है. ये साइन बोर्ड ट्रेन की Speed Limitation के लिए दिया जाता है.

यह भी पढ़ेंः IRCTC: इस ऐप से मुफ्त में होगी Train टिकट बुक! बस करना होगा ये काम

सभी देशों में हैं अलग-अलग बोर्ड

United States और Canada में सिर्फ W लिखा होता है, जिसका मतलब Whistle होता है. इसके अलावा कई देशों में W/X लिखा होता है, जिसका अर्थ है कि आगे Multiple Crossing है. इसी प्रकार यूके में बोर्ड पर SW लिखा जाता है, जिसका अर्थ है Sound Whistle. वहीं, फ्रांस की बात करें तो वहां कुछ अलग नियम हैं. जहां अगर काले बोर्ड में सफेद अक्षर मे S लिखा हो तो इसका मतलब Sound होता है और साथ ही अगर J लिखा हो तो इसका मतलब ये होता है कि यहां आप सिर्फ दिन में ही सीटी बजा सकते हैं रात में नहीं.

यह भी पढ़ेंः आने वाली छुट्टियों में घूमे गोवा, जानें IRCTC के शानदार टूर पैकेज के बारे में सब कुछ

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved