बहुत से लोगों को घूमने फिरने का बहुत ज्यादा शौक होता है. ऐसे में यात्रा करने वाले लोगों को डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) जरूर कराना चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें विदेश यात्रा करने वाले लोगों के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) कराना बहुत महत्वपूर्ण होता है. वहीं, देश के अंदर यात्रा के दौरान ट्रैवल इंश्योरेंस जरूरी नहीं होता परंतु कई एक्सपर्ट्स का ये मानना है कि देश में भी यात्रा के दौरान डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस करवा लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सफर के दौरान साथ में रखें ये 4 चीजें, उल्टी और जी मिचलाने की परेशानी रहेगी दूर

जानिए डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस कराने के फायदे

ऐसा देखा गया है कि ज्यादातर लोग डॉमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) के ऑप्शन का चुनाव नहीं करते हैं क्योंकि उन्हें इस बारे में जानकारी ही नहीं होती. वहीं, बहुत से लोगों को लगता है कि ट्रैवल इंश्योरेंस कराने पर केवल एक्सीडेंट होने पर नुकसान भरपाई मिलती है परंतु ऐसा नहीं है. ये इंश्योरेंस मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में, सामान चोरी या गुम हो जाने की स्थिति में भी सहायता करता है.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में कम बजट में घूमे श्रीनगर, जानिए रेलवे के इस टूर पैकेज से जुड़ी एक-एक डिटेल

ये है डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस की खास बातें

1. डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस लेने पर आपको यात्रा के दौरान एक्सीडेंट होने की स्थिति में कवर मिलता है.

2. डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस लेने पर आपको मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में, ट्रैवल के दौरान हुई परेशानी पर, फ्लाइट लेट होने पर, टिकट कैंसिल होने आदि नुकसान पर कवर मिलता है. इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में एंबुलेंस की सुविधा भी दी जाती है.

यह भी पढ़ें: भारत के 5 सबसे सस्ते और सुरक्षित डेस्टिनेशन, जहां अकेले बेधड़क घूम सकती हैं लड़कियां

3. अगर कोई व्यक्ति सफर के दौरान अचानक बीमार पड़ जाता है तो ऐसी स्थिति में हेल्थ कवर मिलता है. किसी भी व्यक्ति के बीमार होने पर उसके अस्पताल का पूरा खर्च इंश्योरेंस कंपनी उठाती है.

4. अगर किसी व्यक्ति का यात्रा के दौरान सामान छूट जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो ऐसी स्थिति में भी इंश्योरेंस कंपनी भरपाई करती है.

यह भी पढ़ें: Goa गए और ये 5 जगह नहीं घूमे? तो समझो आपका समय और पैसा दोनों बर्बाद

5. अगर आपकी यात्रा से पहले या अहम मौके पर टिकट कैंसिलेशन आदि की परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है तो आपको रिफंड के सारे पैसे दिए जाते हैं.

6. अगर आपका पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि कोई भी चीज गुम हो जाती है तो ऐसी स्थिति में भी इंश्योरेंस कंपनी आपके नुकसान की भरपाई करेगी.

आप फ्यूचर जेनेराली की शुभ यात्रा पॉलिसी, बजाज एलियांज की भारत भ्रमण पॉलिसी, टाटा एआईजी डॉमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी आदि से आप डॉमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. इन पॉलिसी में आपको यात्रा के दौरान सभी तरह की पॉलिसी का लाभ प्राप्त होगा. इसके साथ ही आपको मेडिकल इंश्योरेंस का भी लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें: बच्चों के साथ कर रहे हैं घूमने की प्लानिंग? तो ये जगह रहेंगी बेस्ट