Home > IPL 2022 में गेंदबाजी में किसके नाम रहा कौन सा रिकॉर्ड यहां देखें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

IPL 2022 में गेंदबाजी में किसके नाम रहा कौन सा रिकॉर्ड यहां देखें

  • आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल ने पूरे टूर्नामेंट में दो कारनामे किये
  • आईपीएल 2022 में गेंदबाजी में किसके नाम कौन सा रहा रिकॉर्ड
  • आईपीएल 2022 में किसने लिया सबसे अधिक हैट्रिक विकेट

Written by:Sandip
Published: May 29, 2022 07:12:19 New Delhi, Delhi, India

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का समापन हो चुका है और आईपीएल के 15वें सीजन में डेब्यू करने वाली टीम गुजरात टाइटंस (GT) ने खिताब को अपने नाम कर लिया है. गुजरात टाइटंस टूर्नामेंट के शुरुआत से ही सबसे मजबूत टीम दिखी जो अंत तक रही. गुजरात ने पूरे टूर्नामेंट में महज 4 मैच हारे और 12 मैचों में जबरदस्त जीत हासिल की. वहीं, फाइनल मैच में गुजरात की ओर से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली. गेंदबाजी की ताकत से ही गुजरात ने राजस्थान को 130 रन पर रोक दिया. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिये. हालांकि, राजस्थान की ओर से गेंदबाजी फाइनल में अच्छी नहीं रही लेकिन युजवेंद्र चहल फाइनल में एक विकेट लेकर पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और पर्पल कैप अपने नाम कर लिया.

यह बी पढ़ेंः IPL 2022: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स को कितना Prize Money मिला

आईपीएल 2022 में कई गेंदबाजों ने अलग-अलग मायनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. चलिये उन रिकॉर्ड लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- राजस्थान के युजवेंद्र चहल जिन्होंने 17 मैचों में सबसे अधिक 27 विकेट लिये. उनसे एक विकेट पीछे आरसीबी के हसारंगा रहे जिन्होंने 26 विकेट लिये.

सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज- राजस्थान के युजवेंद्र चहल एक मात्र गेंदबाज टूर्नामेंट में रहे जिन्होंने हैट्रिक विकेट लिया. उन्होंने एक मैच में एक हैट्रिक विकेट लिया.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 Orange cap: विराट से पीछे रहे जॉस बटलर, लेकिन बना गए बड़ा रिकॉर्ड

सबसे अधिक मेडन ऑवर डालने वाले गेंदबाज- राजस्थान के टेरेंट बोल्ट ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक मेडन ओवर फेंका. उन्होंने 16 मैचों में 3 मेडन ओवर फेंका.

सबसे अधिक डॉट गेंद फेंकने वाले गेंदबाज- राजस्थान के प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे अधिक डॉट गेंद फेंके. उन्होंने 17 मैचों में 200 डॉट गेंद फेंके.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 fastest ball: सीजन के 5 सबसे तेज गेंदबाज, पहले पर लॉकी फर्ग्यूसन

एक इनिंग में सबसे ज्यादा डॉट फेंकने वाले गेंदबाजी- एक इनिंग में सबसे अधिक डॉट गेंद आरसीबी के हर्षल पटेल ने फेंका. उन्होंने 19 डॉट गेंद एक इनिंग में फेंके.

बेस्ट बॉलिंग एवेरेज वाले गेंदबाज- लखनऊ के आयुष बडोनी ने सबसे अच्छी 5.50 के एवरेज से गेंदबाजी की.

बेस्ट बॉलिंग इकोनॉमी- कोलकाता के सुनील नारायण ने सबसे अच्छी 5.57 की इकॉनोमी से गेंदबाजी की.

यह भी पढ़ेंः David Miller IPL 2022 price: गुजरात टाइटंस ने डेविड मिलर को कितने में खरीदा

एक इनिंग में बेस्ट इकोनॉमी- मुंबई के जसप्रीत बुमराह ने सबसे अच्छी 4.80 की इकॉनोमी से एक इनिंग में गेंदबाजी की.

बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट- मुंबई के देवाल्ड ब्रेविस का गेंदबाजी में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट रहा. उनका स्ट्राइक रेट 3.00 था.

एक इनिंग में बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट- कोलकाता के आंद्रे रसेल का एक इनिंग में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट रहा. उनका एक मै में 1.50 स्ट्राइक रेट था.

य़ह भी पढ़ेंः IPL से दूर रोहित शर्मा वाइफ संग मना रहे हैं छुट्टी, देखें रोमांटिक तस्वीर

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved